रुद्रपुर में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की स्पा सेंटरों पर छापेमारी, हड़कंप।स्पा सेंटरों में मिली खामियां,तीनों के खिलाफ 10-10 हजार रुपए का कोर्ट का चालान
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। शहर में संचालित स्पा सेंटरों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान स्पा सेंटरों के कर्माचारियों और संचालकों में हड़कंप मच गया। यूनिट प्रभारी ने खामियां मिलने पर तीन स्पा सेंटरों के खिलाफ 10-10 हजार रुपए का कोर्ट का चालान किया।
शुक्रवार शाम को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी निरीक्षक जीतो कंबोज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सेंसेशन स्पा सेंटर गाबा चौक, सेंसेशन स्पा सेंटर भूरारानी और एस-4स्पा सेंटर गांधी कालोनी में छापामार कार्रवाई की। अचानक हुई इस कार्रवाई से स्पा सेंटर कर्मचारियों और संचालकों में हड़कंप मच गया। इस दौरान टीम ने स्पा सेंटर के रजिस्टर चेक किए। साथ ही वहां आए ग्राहकों से भी टीम ने पूछताछ की। प्रभारी निरीक्षक जीतो कंबोज ने बताया कि निरीक्षण के दौरान स्पा सेंटर में काम करने वाले कर्मचारियों का सत्यापन नहीं मिला। कई अन्य खामियां भी स्पा सेंटर पर मिली है। जिस पर तीनों स्पा सेंटर पर 10-10 हजार का कोर्ट का चालान किया। इसके साथ ही प्रभारी निरीक्षक जीतो कंबोज ने चेतावनी दी कि अगर दोबारा निरीक्षण के दौरान खामियां मिली तो कड़ी कार्रवाई होगी। टीम में
हेड कांस्टेबल हरजिंदर सिंह, महिला कांस्टेबल प्रियंका कोरंगा, प्रियंका आर्य आदि शामिल रहे।