अंडर-17 राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप का 05 जुलाई से होगा आयोजन 28 प्रदेशों के 700 पहलवान लेंगे भाग।सीएम पुष्कर सिंह धामी करेंगे शुभारंभ
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)।महासचिव उत्तराखण्ड कुश्ती संघ शिव वर्धन सिंह ने बताया कि 2024 राश्ट्रीय अंडर-17 फ्री स्टाईल एव, ग्रीको, रोमन कुश्ती चैम्पियनशिप भारतीय कुश्ती के तत्वाधान में 2024 अण्डर-17 कुश्ती चैम्पियनशिप 05, 06, 07 जुलाई को भारती इन्टरनेशनल स्कूल लालपुर किच्छा जिला ऊधम सिंह नगर उत्तराखण्ड कुश्ती एसोसिए द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री पुस्कर सिंह धामी द्वारा किया जायेगा। प्रतियोगिता में भारतीय कुश्ती संघ के संबंद्ध देशभर के 28 प्रान्तो अपने-अपने भार वर्ग के श्रेस्ठ खिलाड़ी भाग लेगें। जिसमें लगभग 700 (पुरुश एवं महि खिलाड़ी होगें। इनके साथ लगभग 100 कोच एवं 50 ऑफिशियल, मैच रैकरी आयोन को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु रहेगें।
कुश्ती आयोजन में फी स्टाइल ग्रीको रोमन में पुरूश व महिला कुश्ती के दस-दस वर्ग अपने-अपने राज्य के श्रेश्ठ खिलाड़ी विजेता बनाने हेतु गद्दे पर दाव लगायेगे। आयोजन में कुश्ती का मैच तीन गद्दो पर आयोजित होगा।
प्रथम दिन 05 जुलाई को फ्री स्टाईल कुश्ती
द्वितीय दिन 06 जुलाई को महला कुश्ती
तृतीय दिन 07 जुलाई को ग्रीको रोमन कुश्ती का खेल होगा।
देव भूमि उत्तराखण्ड की धरती पर पहली बार अण्डर 17 कुश्ती चैंपियनशिप का आयो किया जा रहा है। वही उधम सिंह नगर में कुश्ती का नेशनल इतिहास में प्रथम बार हो है।
खिलाड़ियों को अन्तराश्ट्रीय मानक के अनुरूप रहने व खाने का प्रबन्धक किया गया है। हमारा विश्वास है कि यह चैंपियनशिप न केवल युवा खिलानि को प्रोत्साहित करेगी, ब उत्तराखण्ड में कुश्ती खेल को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। हम सभी मीि सदस्यों से अनुरोध करते हैं कि वे इस आयोजन को कवर करें और इसे सफल बनाने में हम सहयोग करें।