Latest:
उत्तराखंड

ऊधमसिंहनगर में अपराधियों पर सख्ती से होगा एक्शन,एसएसपी।कप्तान की पहली पीसी में उठा अपराध,ओवरलोड और यातायात का मुद्दा  एसएसपी बोले महिला सुरक्षा,नशा और यातायात व्यवस्था पर होगा पूरा फोकस 

नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)। एसएसपी मणिकांत मिश्रा आज ऊधमसिंहनगर में बतौर कप्तान का कार्यभार ग्राहण करने के बाद पत्रकारों से रुबरू हुए। कप्तान ने पत्रकारों समाने कानून व्यवस्था, महिला सुरक्षा और नशा मुक्ति को लेकर पुलिस की तैयारी की बात रखी तो पत्रकारों ने ओवरलोडिंग, यातायात व्यवस्था, सड़क हादसों का मुद्दा उठाया।

शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे नवागत कप्तान पत्रकारों से रुबरू हुए। उन्होंने कहा कि उनके कार्यालय में अपराधियो पर सख्ती से कार्रवाई की जायेगी, अपराधियों को सही जगह पहुंचाया जायेगा। जनपद को नशा मुक्त किया जायेगा, साथ ही महिला सुरक्षा पर विशेष सख्ती से कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चियों के साथ होने वाली घटनाओं में तत्काल कार्रवाई की जायेगी, लापरवाही बरतने वाले पर एक्शन लिया जाएगा। नवागत कप्तान ने उन्होंने अपने अधिनिस्तों के साथ बैठक करके जनपद को अपराध मुक्त करने, नशा मुक्त करने, महिलाओं की सुरक्षा के लिए आदेश दे दिए।साइबर अपराध को लेकर भी सख्ती से कार्रवाई की बात कही।

इधर पत्रकारों ने नवागत कप्तान के समाने सड़क हादसों, यातायात व्यवस्था और ओवरलोडिंग का मुद्दा उठाया। पत्रकारों ने कहा जिले की सड़कों ओवरलोड डंफर विना रोक टोक के दौड़ते हैं,जो लोगों की जान ले रहे हैं। ओवरलोड को लेकर काफी बार लोगों ने विरोध किया, लेकिन ओवरलोडिंग करने वालों पर कभी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। जबकि अधिकांश सड़क हादसे ओवरलोड डंफर ही कर रहे

हैं।

error: Content is protected !!