प्राण दे दूंगा,गांधी पार्क नहीं उजड़ने दूंगा। गांधी बचाने को कूदें पूर्व विधायक ठुकराल बोले गांधी पार्क शहर का दिल,दूसरी जगह पार्क बनाए पार्क
नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)। शहर के सबसे पुराने पार्क गांधी पार्क में चल रही पार्किंग बनाने की कवायद का विरोध शुरू हो गया है। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने प्रेस वार्ता करते हुए पार्क में पार्किंग बनाने का विरोध करने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि वह पार्क को बचाने के लिए आंदोलन करेंगे, अगर जरुरत पड़ी तो वह अपनी जान भी दे देंगे।
रविवार को गांधी पार्क मैदान में पत्रकारों से रुबरू होते हुए पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि गांधी पार्क रुद्रपुर का दिल है,यदि इससे छेड़छाड़ हुई तो रुद्रपुर की सांसें थम जायेंगी। प्रशासन की तरफ से पार्क में अंडर ग्राउंड पार्किंग बनाने की कवायद चल रही है,जो बिल्कुल उचित नहीं है। प्रशासन पार्किंग बनाना चाहता है शहर में कई और जगह है, सिंचाई विभाग की जमीन निक्रिय पड़ी है,नगर निगम के बगल में बड़ा भूखंड खाली पड़ा है, जिसपर भूमाफियाओं की नजर है। प्रशासन को इन जगहों पर पार्किंग बनानी चाहिए है। गांधी पार्क रुद्रपुर का एक मात्र पार्क है ,जहां पूरे शहर के लोग सुबह शाम को टहलते हैं,तो धार्मिक सांस्कृतिक, सामाजिक कार्यक्रम होते हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन का कहना कि वह अंडर ग्राउंड पार्किंग के बाद ऊपर पार्क बना देंगे, लेकिन जब बड़ी सभा होगी तो इतने लोगों का बोझ लिंटर कैसे उड़ायेगा।
उन्होंने कहा कि अभी वह प्रशासन, सरकार से हाथ जोड़कर निवेदन कर रहे हैं,कि गांधी पार्क से छेड़छाड़ न की जाए। यदि जरूरत पड़ी तो वह आंदोलन करेंगे। गांधी पार्क को किसी भी हाल में खुर्द-बुर्द नहीं हो दिया जायेगा,इसे बचाने के लिए चाहे उनकी जान भी चली जाए, लेकिन वह पीछे नहीं हटेंगे।
इधर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने भी गांधी पार्क में अंडर ग्राउंड पार्किंग पर विरोध दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि सभी लोग मिलकर गांधी पार्क बचाने की लड़ाई लड़ेंगे।