Latest:
उत्तराखंड

बडी खबर,रुद्रपुर में नर्स रेप-हत्याकांड हो सकती है सीबीआई जांच। सूत्रों के हवाले से खबर,परिजनों ने की थी सीबीआई जांच की मांग।पुलिस खुलासे पर हुआ था भारी हंगामा,एसआईटी कर रही है जांच

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। रुद्रपुर के निजी अस्पताल में कार्यरत महिला नर्स हत्याकांड की अब सीबीआई जांच हो सकती है। सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर समाने आ रही। पीड़ित परिवार भी लगातार अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए सीबीआई जांच की मां कर रहा। फिलहाल एसआईटी मामले की जांच कर रही है।

तत्कालीन एसएसपी मंजूनाथ टीसी का यह बयान रहा था सुर्खियों में 

इसी घटना के विरोध में आई महिलाओं के साथ हुई बर्बरता पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने दिया था यह बयान 

गौरतलब है 30 जुलाई को शहर के निजी अस्पताल में कार्यरत नर्स के आचनक लापता होने की खबर समाने आई थी, जिसके एक सप्ताह बाद नर्स का यूपी क्षेत्र में सडा गला शव बरामद हुआ था, जिसके बाद मृतक के परिजनों ने निजी अस्पताल प्रबंधन पर हत्याकांड में शामिल होने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था,इधर शव बरामद होने के एक सप्ताह बाद रुद्रपुर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया था, तत्कालीन एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मीडिया के समाने दाबा किया था कि नर्स की हत्या के बाद उसके साथ आरोपी ने बलात्कार भी किया था,इधर मृतका के परिजनों ने पुलिस के खुलासे पर सवाल खड़े कर दिए थे, सबसे बड़ा सवाल था कि जब घटना स्थल यूपी था तो फिर रुद्रपुर पुलिस ने खुलासे में इतनी जल्दी क्यों दिखाई। परिजनों के सवाल उठाने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था, छात्रों के साथ विपक्षी दल भी पीड़ित परिवार के साथ खड़ा होकर आंदोलन में शामिल हो गया था, जिससे पुलिस की मुश्किल बढ़ गई थी, तत्कालीन एसएसपी मंजूनाथ टीसी की कुर्सी भी हिलने लगी थी।परिजनों का साफ कहना था कि उन्हें पुलिस पर भरोसा नहीं है, मामले की सीबीआई जांच कराई जाए। अपनी कुर्सी हिलते देख एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने एस आई टी जांच का ऐलान कर दिया था,इसी बीच मंजूनाथ टीसी का स्थानांतरण हो गया।
इधर सूत्रों के हवाले से खबर आ रही कि सरकार ने रुद्रपुर में हुए नर्स हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने का मन बना लिया है,देर सबेर सीबीआई रुद्रपुर में हुए नर्स हत्याकांड की जांच शुरू कर सकती है।

error: Content is protected !!