नवनिर्मित मंदिर में गोलू देवता की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा से पहले महिलाओं ने निकाली कलशयात्रा। मंदिर में बुधवार को होगी मूर्ति की स्थापना
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। मंगलवार को शैल सांस्कृतिक समिति(शैल परिषद) गंगापुर रोड रुद्रपुर के प्रांगण में न्याय के देवता श्री गोलू देवता की नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तीन दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिवस आज प्रातः उत्तराखंड के पारंपरिक वेशभूषा में विभिन्न क्षेत्रों से आयी मातृशक्ति ने कलश यात्रा निकाली।
क्योंकि कलश यात्रा में तीनों देव ब्रह्मा, विष्णु और महेश के साथ-साथ 33 कोटि देवी देवता स्वयं कलश में विराजमान होते हैं, वही कलश को धारण करने वाले जहां से भी भ्रमण करते हैं वहीं की धरा स्वयं सिद्ध होती जाती है।
कलश यात्रा गोलू मंदिर से दक्ष कॉलोनी परिसर में स्थित मंदिर तत्पश्चात वापस गोलू मंदिर तक निकाली गई, साथ ही रथ में सवार गोलू महाराज, गणेश जी, सरस्वती माता, दुर्गा माता और द्वारपाल कलुआ महाराज की मूर्ति के साथ शोभायात्रा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में निकाली गई। नगर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने न्याय के देवता श्री गोलू देवता की मूर्ति के दर्शन किए।
शोभा यात्रा के पश्चात सभी मूर्तियों का विधि विधान से जलाधिवास,अन्नाधिवास, पुष्पाधिवास,फलाधिवास उपस्थित ज्योतिषाचार्य श्री प्रदीप नैनवाल द्वारा मंत्रोजाप साथ कराया गया।
बुधवार को ज्योतिषाचार्यो द्वारा विधिविधान से न्याय के देवता श्री गोलू देवता की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।
यात्रा में मुख्य रूप से श्री गोलू देवता के भक्त श्री कमल जीना जी, परिषद के अध्यक्ष गोपाल पटवाल, महामंत्री एड. श्री दिवाकर पांडे, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री सुरेश परिहार,गणेश जोशी, गोपाल मेलकानी,चंद्र बल्लभ नैनवाल, गिरीश चंद्र जोशी, दिक्षित दुर्गापाल, लीला दनाई, विनीत पांडे, सुनीता पांडे,नीलम कांडपाल, सरिता उपाध्याय, दीपा मटेला, किरण बोरा, शोभा मिश्रा, चंदा बम, सुधा जोशी, सुधा पटवाल, भावना बलोदी, कुमकुम उपाध्याय आदि उपस्थित थे।