Latest:
उधमसिंह नगर

खेड़ा मे विजय दशमी के अवसर पर विधायक शिव अरोरा रावण दहन कार्यक्रम मे हुए शामिल।विधायक बोले समाज मे रावण रूपी बुराई को खत्म करने की जरूरत

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)।  विजयी दशमी के अवसर पर विधायक शिव अरोरा क्षेत्र के अनेको रावण दहन कार्यक्रम मे शामिल हुए, उन्होंने रुद्रपुर के खेड़ा क्षेत्र पहुंचकर विजय दशमी के अवसर पर रावण दहन कार्यक्रम मे आग लगाकर बुराई पर अच्छाई के प्रतीक विजय दशमी के अवसर पर रावण दहन किया।, विधायक शिव अरोरा बोले पिछले नो दिन से नवरात्रि व्रत का चला ओर विजय दशमी के अवसर पर वर्षो वर्ष से चली आ रही रावण दहन की परम्परा को हम मनाते आ रहे है ओर यह पर्व रावण पर प्रभु श्री राम की विजय का प्रतीक है, विधायक शिव अरोरा बोले विजय दशमी के ही अवसर पर शास्त्र पूजन किया जाता है जो शास्त्र हमारी रक्षा करते है यह हमारी सनातन संस्कृति की खूबसूरती है कि हर वर्ष पूर्ण आस्था के साथ रामलीला का आयोजन होता है उसके बाद दसवे दिन विजय दशमी पर लंकापति रावण का पुतला दहन कर बुराई पर अच्छाई के प्रति विजय दशमी को मानते है।

इस दौरान हिमांशु शुक्ला, पिंटू पाल, संतोष पाल, गुड्डू पासवान, मयंक कक्कड़, मनोज मदान, संजय पाल, शालू पाल, मुकेश पाल, धर्म सिंह कोली, संदीप राव व अन्य लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!