ऊधमसिंहनगर में ड्रोन से निगेहबानी,नशा तस्करों की टूटी कमर। दो माह में तीन करोड़ के मादक पदार्थ बरामद,60 की गिरफ्तारी एसएसपी मणिकांत बोले जनता करे सहयोग, नशा मुक्त होगा ऊधमसिंहनगर
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर की कमान संभालते ही जनपद को नशा मुक्त और अपराध मुक्त करने का ऐलान कर चुके एसएसपी मणिकांत मिश्रा अपने दावे पर फिलहाल खरे उतरते नजर आ रहे हैं। उन्होंने मीडिया और आम जनता से अपने इस को मिशन में सहयोग की उम्मीद जताई है,ताकि जनपद को अपराधियों और नशा तस्करों से मुक्त किया जा सके।
यह सब हम यूं ही नहीं कह रहे, पिछले दो माह से नशा तस्करों पर जिस प्रकार एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर पुलिस टूट पड़ी है,और जो धरातल पर हो रहा है, उसके आंकड़ों को देखकर कहा रहे हैं। एसएसपी मणिकांत मिश्रा की माने तो पिछले दो माह में करीब तीन करोड़ के मादक पदार्थ पकड़े गए हैं।60 तस्करों को गिरफ्तार गिरफ्तार किया गया है। जनपद में जिन जगहों पर कच्ची शराब मादक पदार्थों की बिक्री हो रही वहां पर वहां पर ड्रोन से निगरानी शुरू की गई है,जिसकी निगरानी सीधे एसएसपी कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे से हो रही है। पुलिस विभाग से जुड़े अधिकारियों की मानें तो वर्ष 2023 में 08 करोड़ के मादक पदार्थ पकड़े गए थे,इस वर्ष अब तक यह आंकड़ा 07 करोड पहुंच गया है, जिसमें पिछले दो महिनों में ही तीन करोड़ के मादक पदार्थ शामिल हैं।
एसएसपी ने कहा कि लोग अब उनके पास तक सूचनाएं दे रहे, जिसपर कार्यवाही है रही। उन्होंने कहा जहां भी लोग स्मैक,चरस, गांजा, कच्ची शराब बेच रहे हैं, लोग इसकी सूचना पुलिस विभाग को दे, जिसपर तत्काल कार्रवाई की जायेगी। सूचना देने वाले लोगों की पहचान पूरी तरह गुप्ता रखी जायेगी। उन्होंने कहा ड्रोन से ऐसे लोगों तक पुलिस पहुंचेगी,जो रात के समय में जंगलों और नदी के किनारे कच्ची शराब बनाने का काम कर रहे,जहां पुलिस नहीं पहुंच पाती है। ड्रोन से ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनपर शिंकजा कहा जायेगा। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि उनका मिशन पूरा होगा।