जंगल में धधक रही थी कच्ची शराब की भट्टियां,कहर बनकर टूटी पुलिस। टकाटक बरसी कुल्हाड़ी।Video में देखिए सीधी तस्वीरें
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशपर पुलिस और एएनटीएफ की नशा तस्करों के जाल को लगा नेस्तनाबूद करने में जुटी है।एक तरफ जहां ,चरस, स्मैक, गांजा की सप्लाई करने वालों की लगातार गिरफ्तारी हो रही है,तो दीपावली से पहले कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ भी ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है।
जंगल में धधक रही शराब की भट्टी का दृश्य
शुक्रवार को पुलिस ने जनपद के आईटीआई, केलाखेड़ा और सितारगंज में कच्ची शराब बनाने पर शराब माफियाओं के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। जिसके तहत जंगल में धधक रही भट्टियों को तहत नहस कर दिया गया।https://www.facebook.com/share/v/vsjSRDCFz696buyb/
लिंक को क्लिक करें और देखिए पुलिस की लाइव कार्रवाई की तस्वीरें
अवैध शराब बनाने में प्रयुक्त हजारों लीटर लहन किया नष्ट किया गया।
थाना आईटीआई ने 20,000 लीटर,थाना केलाखेड़ा ने 5000 लीटर,थाना सितारगंज ने 7000 लीटर लहन किया नष्ट किया गया।