उधमसिंह नगर

लालपुर में खिलेगा कमल,भट्ट।सांसद अजय भट्ट ने भाजपा उम्मीदवार बलविंदर कौर के चुनाव प्रचार में भरा जोश।लोगों में दिखा जोश 

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। नवगठित नगर पंचायत लालपुर का पहला अध्यक्ष बनने के लिए कांग्रेस और भाजपा में कशमाकश जारी है, भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए सांसद अजय भट्ट भी मैदान में उतर आए। सांसद श्री भट्ट ने चुनावी सभा के साथ ही भाजपा प्रत्याशी के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क करके पार्टी प्रत्याशी के लिए आशीर्वाद मांगा।

https://www.facebook.com/share/v/12DTE4RCRxX/

ऊपर दिए लिंक में देखिए लालपुर में सांसद अजय भट्ट की नुक्कड़ सभा 

शनिवार की शाम लालपुर पहुंचे सांसद भट्ट का सांसद प्रतिनिधि विपिन जल्होत्रा,मंडल अध्यक्ष अक्षय अरोरा,पार्टी की अध्यक्ष पद प्रत्याशी बलविंदर कौर समेत अन्य लोगों स्वागत किया। इसके बाद श्री भट्ट ने चुनाव की नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर तबके का ध्यान रख रहे हैं, भाजपा का मिशन हैप सबका साथ सबका विकास, जिसके तहत गरीबों, महिलाओं और आम आदमी के लिए लगातार योजनबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है। उन्होंने निकाय चुनाव में लालपुर से पार्टी प्रत्याशी बलविंदर कौर को आशीर्वाद देने का आह्वान करते हुए कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार है,यदि लालपुर में भी भाजपा का अध्यक्ष बना तो यह की समस्याओं का तेजी से समाधान होगा।सरकार की योजनाओं का फायदा मिलेगा।

इधर नुक्कड़ की सभा के बाद सांसद श्री भट्ट ने पार्टी बलविंदर कौर के साथ जनसंपर्क किया, भट्ट ने पार्टी प्रत्याशी के साथ मंदिर में माथा भी टेका।इस दौरान लोगों में काफी उत्साह नजर आया। माना जा रहा कि भाजपा प्रत्याशी की लालपुर में बड़ी जीत होगी।

error: Content is protected !!