रुद्रपुर को स्मार्ट सिटी बनाने का सपना होंगा पूरा,विकास नवनिर्वाचित महापौर विकास शर्मा ने स्वागत कार्यक्रम में दिया भरोसा महिलाओं से लिया स्वच्छता में सहयोग का वचन।
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। रुद्रपुर के नवनिर्वाचित महापौर विकास शर्मा ने रुद्रपुर को प्रदेश का पहला शहर बनाने का सपना पूरा बनने का सपना पूरा करने का अपना बादा पूरा करने की बात फिर दोहराई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री रुद्रपुर को स्मार्ट सिटी बनाने में उनका पूरा सहयोग करेंगे,इसका वचन उन्हें मुख्यमंत्री ने दिया है, उन्होंने शहर की महिलाओं से स्वच्छता में सहयोग का वचन भी लिया है।
https://www.facebook.com/share/v/18SvpXzPzo/
https://www.facebook.com/share/v/1MKF7NsUUZ/
https://www.facebook.com/share/v/1Bfpo2JFoW/
ऊपर दिए लिंक में देखिए नवनिर्वाचित महापौर विकास शर्मा के स्वागत और भाषण की पूरी खबर
शुक्रवार को श्री शर्मा का शांति बिहार कालौनी में वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता अमन पाठक के घर पर महापौर बनने पर स्वागत किया गया।इस दौरान श्री शर्मा ने कहा कि उन्होंने चुनाव में भी वादे किए हैं,सभी पूरे किए जायेंगे, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनकी मुलाकात हो चुकी हो चुकी है, उन्होंने कहा कि आप शहर को लेकर पूरा विजन बनाए, रणनीति के तहत काम करें, सरकार से पूरा सहयोग दिया जायेगा।श्री शर्मा ने चुनाव में भारी बहुमत है जिताने पर आभार भी जताया।श्री शर्मा ने कहा कि रुद्रपुर को प्रदेश का सबसे अच्छा शहर बनाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है, बिना सहयोग के वह सफल नहीं हो सकते हैं, उन्होंने महिलाओं से वचन लिया कि वह गंदगी नहीं फैलायेंगी, कूड़ा डोर टू डोर करेक्शन करने वाली निगम की गाड़ियों में ही डालेंगी।
इस दौरान नवनिर्वाचित पाषर्द सुशील चौहान, किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौहान, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राकेश सिंह समेत तमाम लोग मौजूद थे।