बुलंदशहर में पांच फरवरी को होगी पत्रकार प्रेस परिषद इंडिया विशेष कोर कमेटी की विशेष बैठक। बैठक में राष्ट्रीय संरक्षक,प्रदेश अध्यक्ष समेत विभिन्न जिलों के अध्यक्ष होंगे शामिल
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। पत्रकार प्रेस परिषद इंडिया की एक विशेष कौर कमेटी की मीटिंग पांच फरवरी को बुलंदशहर यूपी में होगी।कोर कमेटी की अध्यक्षता के लिए राष्ट्रीय संरक्षक पत्रकार प्रेस परिषद श्री शांतनु सक्सेना अध्यक्षता में की जाएगी हर साल के भांति इस साल भी कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किए जाएंगे।
https://www.facebook.com/share/v/1BQfTbPvZF/
https://www.facebook.com/share/v/1BQfTbPvZF/
https://www.facebook.com/share/v/14pmWn1iD1/
https://www.facebook.com/share/v/1HyLMNVbSy/
ऊपर दिए लिंक में पढ़िए दिन भर की बड़ी खबरें
पिछले वर्ष महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ के महासचिव आमंत्रित किए गए थे इस साल उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के प्रभारी राष्ट्रीय सचिव और उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष शमीम अहमद कोर कमेटी मीटिंग में भाग लेंगे इसके अलावा उत्तराखंड के कई जिला अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष श्री बीके सिंह जी भी इस मीटिंग में भाग लेंगे क्योंकि विशेष तौर पर यह निर्देश दिया गया है हर साल के भाटी इस साल भी राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय संरक्षक के निवास स्थान पर इस मीटिंग का आयोजन किया गया है इसीलिए बुलंदशहर के पदाधिकारी से अनुरोध किया गया है बाहर से आए हुए वरिष्ठ मेहमानों का उनका स्वागत का उनके इस्तकबाल का बुलंदशहर के पदाधिकारी का जिम्मा ते हुआ है बुलंदशहर के पदाधिकारी से अनुरोध है आए हुए मेहमानों का स्वागत करेंगे मीटिंग की व्यवस्थाएं करेंगे जैसे हर साल की जाती है यह प्रेस नोट राष्ट्रीय कार्यालय नई दिल्ली से जारी किया गया है अनुमति पत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय संरक्षक की ओर से ग्रुप में डाला जा रहा है।