Latest:
उधमसिंह नगर

पांच अप्रैल से शुरू होगा एतिहासिक अटरिया मंदिर मेला  ध्वज यात्रा स्थापित होने के बाद मंदिर कमेटी के सचिव अरविंद शर्मा ने की घोषणा  बसंत पंचमी पर निकली भव्य ध्वज यात्रा का पुष्प वर्षा कर लोगों ने किया स्वागत 

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। रुद्रपुर का एतिहासिक अटरिया मंदिर पर मेला पांच अप्रैल से शुरू होगा। अटरिया मंदिर वैष्णो धर्म सभा  के सचिव अरविंद शर्मा ने मंदिर में ध्वज स्थापना के बाद इसकी घोषणा की है।

https://www.facebook.com/share/v/1ArSbZaN1j/

https://www.facebook.com/share/v/1MiPuNugHL/

ऊपर दिए लिंक में देखिए ध्वज यात्रा से जुड़ी पूरी खबर

रविवार को बसंत पंचमी के मौके पर ध्वज यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा का शुभारंभ रम्पुरा अटरिया मंदिर से प्रारंभ होकर इंदिरा चौक, सब्जी मंडी, डीडी चौक, अटरिया मार्ग आवास विकास, शिव शक्ति विहार कॉलोनी के गेट से होते हुए ढोल नगाड़ों के साथ जगतपुरा में पहुंची, यात्रा का नगर के लोगो ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया वही यात्रा में सुंदर-सुंदर झांकियां भी निकाली गयी, वही यात्रा में तीन रथ भी शामिल हुये जिसमे अटरिया मन्दिर की महन्त माता पुष्पा देवी व दूसरे रथ में गणेश जी व तीसरे रथ में हनुमान जी की छवि विराजमान थी।

जानकारी देते हुये अटरिया वैष्णो धर्म सभा के सचिव/प्रबंधक अरविन्द शर्मा ने बताया कि हरवर्ष के भाती इस वर्ष भी बसन्त पचमी के दिन रम्पुरा अटरिया मन्दिर से ध्वज यात्रा निकाली गयी है जो जगतपुरा अटरिया मन्दिर तक पहुँची है आज से ही अटरिया मेले की तैयारियां शुरू कर दी जायेगी। इस अवसर पर पंकज गोड़, अमित शर्मा, रम्पुरा वार्ड नं.21 के पार्षद गिरीश पाल समेत शहर के सैकड़ो लोग यात्रा में शामिल हुये।

error: Content is protected !!