तेज रफ्तार कार हुई हादसे का शिकार। कैमिकल इंजीनियरिंग समेत तीन की मौत।सिडकुल की गणेशा इको स्पेयर लिमिटेड कंपनी के थे कर्मचारी सीसीटीवी में कैद हुई दिल दहलाने वाली घटना
नरेन्द्र राठौर (खबर धमाका)। रुद्रपुर में अपने साथी के भाई की शादी में शामिल होने गए सिडकुल के गणेशा इको स्पेयर लिमिटेड कंपनी के कैमिकल इंजीनियरिंग समेत तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे तेज रफ्तार कार के बेकाबू होने की बजह से होना बताया जा रहा है, बरेली पुलिस घटना की वीडियो जारी की है,जिसमें दिल दहलाने वाली घटना कैद है। मृतकों में एक व्यक्ति रुद्रपुर के वार्ड नंबर 25 आनन्द बिहार का रहने वाला है।
https://www.facebook.com/share/v/1BUWV9uWGH/
ऊपर दिए लिंक में देखिए हादसे की पूरी वीडियो
जानकारी के मुताबिक सभी बुधवार रात को फतेहगंज पश्चिमी में शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। उसी दौरान उनकी कार खंभे से टकराने के बाद रेता-बजरी मिक्सर मशीन में जा धंसी। मृतकों में शामिल सतीश चंद्र कानपुर के गोविंदनगर, जयचंद्र बिहार के सिवान, अनिल गुप्ता उत्तराखंड के रुद्रपुर के रहने वाले थे। उनके एक अन्य साथी रुद्रपुर निवासी जोगेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका उपचार चल रहा है।
पुलिस के अनुसार, बुधवार को सतीश चंद्र, जयचंद्र, अनिल गुप्ता और जोगेंद्र कुमार के दोस्त की शादी थी। उसमें शामिल होने के लिए अनिल की कार से चारों लोग फतेहगंज पश्चिमी गए थे। रात को बरात में शामिल होने के बाद 12.30 बजे रुद्रपुर के लिए रवाना हुए। शीशगढ़-धनेटा मार्ग पर बूंची गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर बिजली
के खंभे से टकराई, इसके बाद सामने खड़ी रेता-बजरी मिक्सर मशीन में जा घुसी। ग्रामीणों ने बताया कि भीषण टक्कर के कारण तेज आवाज हुई तब आसपास के लोग मदद को दौड़े। वहां पहुंचकर देखा कि कार की गति के कारण मशीन भी पलट गई। कार का प्रत्येक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था। उसमें फंसे युवकों को देख तुरंत पुलिस बुलाई। सीओ अरुण कुमार ने बताया कि सतीश, जयचंद्र और अनिल की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। गुरुवार को उनके शव स्वजन के सिपुर्द कर दिए गए। उनकी ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।