खाद्यान्न भंडार का डीएसओ विपिन कुमार ने किया औचक निरीक्षण।खाद्यान्न गेहूं चावल मिला ठीक, साफ-सफाई रखने के दिए निर्देश
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। शुक्रवार को जिलाधिकारी उधम सिंह नगर के दिशा निर्देश के अनुपालन में खाद्यान्न भंडार रुद्रपुर का औचक निरीक्षण उपयुक्त / जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार के द्वारा किया गया मौके पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मलकीत सिंह एवं वरिष्ठ विपणन अधिकारी हेमंत जोशी वरिष्ठ विपणन अधिकारी प्रदीप चंद पांडे,जगदीश चंद्र परगई विपिन निरीक्षक एवं देवकीनंदन चौकीदार उपस्थित मिले।
https://www.facebook.com/share/v/15MkR4Jbo1/
https://www.facebook.com/share/v/1BLzWhaWcR/
https://www.facebook.com/share/v/1EChMoj9xf/
ऊपर दिए लिंक में देखिए शपथग्रहण,38 वें राष्ट्रीय ओलंपिक खेलों की खबरें
निरीक्षण के दौरान चट्टओ में लगा खाद्यान्न गेहूं चावल सही पाया गया परंतु गेहूं के चट्टे के आसपास चूहों द्वारा काटे गए गेहूं के कट्टों का खाद्यान्न चूहा के माल युक्त एवं कटे-फटे कट्टों में पाया गया जिसे उपयुक्त,/ जिला पूर्ति अधिकारी उधम सिंह नगर द्वारा तत्काल मौके पर ही साफ करने के निर्देश दिए गए एवं अपनी उपस्थिति में ही सफाई कार्य प्रारंभ कराया गया भविष्य में राशन कार्ड धारकों तक गुणवत्ता युक्त खाद्यान्न की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु वरिष्ठ विपणन अधिकारी श्री हेमंत जोशी को कठोर चेतावनी देते हुए निर्देशित किया गया की गुणवत्ता युक्त खाद्यान्न की आपूर्ति सुनिश्चित करें
भविष्य में भी राशन कार्ड धारको को गुणवत्ता युक्त खाद्यान्न की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु औचक निरीक्षण की कार्यवाही जारी रहेगी