पुलभट्टा में दोस्तों ने कर दिया दोस्त का कत्ल।धारदार हथियार से मौत के घाट उतार,शव पुराने खंडहर में छिपाया,तीनों गिरफ्तार
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर के थाना पुलभट्टा क्षेत्र सतुईया में युवक की धारधार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। उसके बाद शव
गांव के पुराने खंडहर में छिपा दिया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन युवकों को हिरासत में लिया और शव बरामद किया। पुलिस ने शव को पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेजा है।
https://www.facebook.com/share/v/19FbgX8TWb/
https://www.facebook.com/share/v/1BSHZvdrKx/
https://www.facebook.com/share/v/1JwVUv99tP/
https://www.facebook.com/share/v/19zrmp5T1q/
ऊपर दिए दिए लिंक में देखिए आज की बड़ी खबरें
जानकारी के मुताबिक 27 वर्षीय बंटी गोस्वामी पुत्र स्व. सुरेश नाथ गोस्वामी निवासी सतुईया पुलभट्टा 9 फरवरी की रात अपने दोस्तो के साथ था। उसके बाद वह घर वापस नही लौटा तो पत्नी ने दोस्तो से जानकारी लेने का प्रयास किया तो वह टाल गए। जिस पर पत्नी गुड्डी ने मंगलवार शाम पुलभट्टा थाने में शिकायत कर वियेश विपिन, सूरज निवासी सतुईया थाना पुलभट्टा पर शक जाहिर किया। पुलिस ने मंगलवार शाम शिकायत मिलने पर गुमशुदगी पंजीकृत करने के बाद जब दोस्तो को उठाया तो उन्होंने पूछताछ में सब कुछ उगल दिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने गांव के किनारे खंडहर से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव पर धारधार हथियार से कई बार किये गए। एसओ पुलभट्टा प्रदीप मिश्रा ने कहा कि पुलिस मृतक के शरीर पर घाव के निशान मिले थे। तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। हत्या की वजह की जांच की जा रही है।
9 फरवरी को दोस्तों के साथ गया था , पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया
पुलिस के मुताबिक मृतक 9 फरवरी को तीनों दोस्तों के साथ गया था। शाम तक नहीं लौटा तो मृतक की पत्नी ने तीनों से जानकारी चाही तो तीनो ने कोई जवाब नहीं दिया। इस पर पत्नी को पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। इसके बाद शव बरामद किया गया।