उधमसिंह नगर

वेंडिंग जोन में दुकानों का शुल्क हुआ निर्धारित व्यापारियों की सहमति से तय हुआ मूल्य, जल्द ही मुख्यमंत्री सौंपेंगे दुकानों की चाबी

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका) रूद्रपुर में नवनिर्मित वेंडिंग जोन में दुकानों के मूल्य को लेकर नगर निगम और लघु व्यापारियों के बीच सहमति बन गयी है। व्यापारी दुकानों का मूल्य कम करने की मांग लम्बे समय से कर रहे थे। व्यापारियों की बैठक में महापौर विकास शर्मा ने दुकानों के मूल्य की घोषणा की जिस पर सभी व्यापारियों ने सहमति जताई और महापौर का आभार व्यक्त किया। महापौर और मुख्य नगर आयुक्त ने व्यापारियों को नवनिर्मित वेंडिंग जोन का मुआयना भी कराया।

https://www.facebook.com/share/v/1ASJjMbkRG/

https://www.facebook.com/share/v/12JuqoC8kpY/

ऊपर दिए लिंक में सुनिए महापौर विकास शर्मा व व्यापारियों के बीच पूरी बात 

नगर निगम सभागार में आयोजित महापौर विकास शर्मा ने वेंडिंग जोन में दुकानों के मूल्य निर्धारण को लेकर लघु व्यापारियों की बैठक ली। इस दौरान विकास शर्मा ने बताया कि नगर निगम की ओर से बनाई गयी दुकानों में प्रति दुकान 1 लाख 99 हजार की लागत आयी है। व्यापारी लगातार दुकानों का मूल्य कम करने की मांग कर रहे थे जिसे देखते हुए नगर निगम ने दुकानों का मूल्य मात्र 1 लाख 44 हजार 214 रूपये निर्धारित किया है। इसके अलावा दुकानों में दी जाने वाली सुविधाओं के लिए प्रतिमाह 1 हजार रूपये किराया निर्धारित किया गया है।

व्यापारियों के आग्रह पर महापौर विकास शर्मा ने दुकानों का मासिक किराया कम करते हुए 700 रूपये करने की घोषणा की। साथ ही व्यापारियों ने दुकानों के मूल्य का भुगतान किश्त में भुगतान करने का विकल्प देने का भी अनुरोध किया। जिस पर महापौर ने कहा कि जो व्यापारी सक्षम हैं वह 50 प्रतिशत की धनराशि भुगतान कर सकते हैं जो सक्षम नहीं हैं वह 30 प्रतिशत की धनराशि का भुगतान कर सकते हैं। जो व्यापारी 30 प्रतिशत भी भुगतान करने की स्थिति में नही हैं उनके लिए बड़ौदा बैंक से आसान किश्तों पर लोन की व्यवस्था भी की की गयी है।

महापौर ने कहा कि व्यापारियों को इसके बाद भी जो दिक्कतें आयेंगी। उनका भी समाधान प्राथमिकता से किया जायेगा। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को कोई दिक्कत नहीं आने दी जायेगी। शीघ्र ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का रूद्रपुर में कार्यक्रम प्रस्तावित है जिसमें मुख्यमंत्री के हाथों व्यापारियों को दुकानों की चाबियां सौंपी जायेंगी। उन्होनंे कहा कि दुकानों का आवंटन पूरी पारदर्शिता से होगा। किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेगा। महापौर ने कहा कि नगर निगम की ओर से वेंडिंग जोन के लिए शहर में अन्य स्थान भी चिन्हित किये गये हैं जिन व्यापारियों को इस वेंडिंग दुकानें नहीं मिल पायेंगी उन्हें अगले वेंडिंग जोन में स्थान उपलब्ध कराया जायेगा। श्री शर्मा ने कहा कि रूद्रपुर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं, इन्ही प्रयासों के तहत वेंडिंग जोन व्यवस्थित किये जा रहे जा रहे हैं। आने वाले दिनों में शहर को ठेली मुक्त किया जायेगा। इससे जहां शहर को जाम से मुक्ति मिलेगी वहीं ठेली व्यापारियों को आये दिन होने वाले उत्पीड़न से भी निजात मिलेगी।

बैठक में मुख्य नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने कहा कि वेंडिंग जोन में 70 दुकानों का निर्माण किया गया है। व्यापारी वेंडिंग जोन में दुकानों की कीमत कम करने की मांग कर रहे थे, जिसका समाधान महापौर विकास शर्मा ने कर दिया है, लागत से भी कम कीमत पर व्यापारियों को दुकानें आवंटित की जा रही है। नवनिर्मित वेंडिंग जोन में व्यापारियों की हर जरूरी सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है, पानी बिजली सड़क के साथ ही अन्य सुविधाएं भी दी जा रही है। भविष्य में भी व्यापारियों को जो दिक्कतें होंगी उनका समाधान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिन भी दुकानदारों को दुकानें आवंटित की जा रही हैं उन्हें अपनी ठेलियां नगर निगम में जमा करनी होगी। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि भविष्य में सड़कों पर दुबारा ठेलियां ना लगें।

बैठक में लघु व्यापारी एसोसिएशन के सरपरस्त गुलशन नारंग, अध्यक्ष सुरेश शर्मा, महेन्द्र कुमार, अशोक कुमार, निशांत अरोरा, सुभाष गुप्ता, सुभाष रस्तौगी, प्रहलाद, प्रेम प्रकाश, रमन बाबू, रामपाल, आकश पाल, विरेन्द्र, सुधीर, राजा राम, रस्तौगी, सुभाष रस्तौगी, सुबोध गुप्ता, कंचन कुमार, विशेष गुप्ता, राजेश गोस्वामी, महिपाल, राजू, अशोक कमल विश्वास आदि समेत कई लोग मौजूद थे।

इनसेट
वेंडिंग जोन में दुकान के लिए सर्वप्रथम सुभाष गुप्ता ने किया भुगतान
रूद्रपुर। वेंडिंग जोन में दुकानों का मूल्य निर्धारित होने के साथ ही दुकानों के लिए आवेदन भी शुरू हो गये हैं। सोमवार को दुकान के लिए सबसे पहला भुगतान लघु व्यापारी सुभाष गुप्ता ने किया। उन्होनंे वेंडिंग जोन में दुकान की बुकिंग कराते हुए दुकान की मूल्य का 50 प्रतिशत ऑ लाईन माध्यम से भुगतान किया। इसके अलावा कई अन्य दुकानदारों ने भी ऑन लाईन माध्यम से भुगतान कर दुकान बुक कराई।

error: Content is protected !!