ऊधमसिंहनगर में फिर कमल जिन्दल बन सकते हैं भाजपा के जिला अध्यक्ष!रायसुमारी में एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने ठोकी दावेदारी।चुघ,नारंग,धीरेन्द्र और सेमवाल की दावेदारी भी मजबूत।
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। निकाय चुनाव के बाद और विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में चल रही संगठन चुनाव की प्रक्रिया के तहत ऊधमसिंहनगर में जिलाध्यक्ष बनने को लेकर एक अनार सौ बीमार वाली स्थिति है। शुक्रवार को हुई रायसुमारी में 16 दावेदारों ने दावा ठोंका है। जिसमें भारत भूषण चुग, कमलेंद्र सेमवाल, अमित नारंग और वर्तमान जिलाध्यक्ष कमल जिन्दल का नाम भी शामिल हैं।
शुक्रवार को भाजपा कार्यालय में नए जिला अध्यक्ष की रायशुमारी के लिए प्रदेश संगठन द्वारा नियुक्त किए गए तीन सदस्यीय पर्यवेक्षकों की टीम पहुंची थी,टीम में राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष कुसुम कंडवाल,हल्द्वानी के पूर्व में जोगेंद्र रौतेला और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्र ढेला मौजूद थे।इस दौरान वर्तमान जिलाध्यक्ष कमल जिन्दल,भारत भूषण चुघ, अमित नारंग,कमलेंद्र सेमवाल,धीरेन्द्र मिश्रा, हिमांशु बिष्ट,भाजपा नेता शालिनी बोरा, अनिरुद्ध राय,राकेश सिंह,खूब सिंह विकल,हितेंद्र त्रिपाठी, राजेश जग्गा,नेत्रपाल मौर्य ,विवेक सक्सेना और राजेश तिवारी ने जिलाध्यक्ष बनने के लिए अपनी दावेदारी पर्यवेक्षकों के समाने पेश की है।
जिनकी मौजूदगी में नए जिला अध्यक्ष को लेकर भाजपा के जिला कार्यालय में विचार विमर्श और रायशुमारी की गई,जहां जिले के विभिन्न 114 पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष को लेकर अपनी-अपनी राय पर्यवेक्षकों को बताई।
रायसुमारी के बाद जिला अध्यक्ष कौन बनेगा इसको लेकर कयासवाजी का दौरा शुरू हो गया है। पार्टी से जुड़े सूत्रों की मानें तो हाईकमान यदि ने चेहरे को मौका देना चाहता है तो जिला महामंत्री अमित नारंग,भारत भूषण चुघ, धीरेन्द्र मिश्रा, राजेश तिवारी समेत कई ऐसे चेहरे हैं, जिन्होंने पार्टी को आगे बढ़ाने में कड़ी मेहनत की है,सभी पार्टी की नीतियों पर भी खरे उतरे हैं। इधर रायसुमारी के बाद जो चर्चाएं चल रही वह सच साबित हुई तो फिर वर्तमान जिलाध्यक्ष कमल जिन्दल के फिर अध्यक्ष बनने के आसार हैं। बताया जा रहा कि रायसुमारी देने वाले ज्यादातर लोगों ने कमल जिन्दल को ही फिर जिलाध्यक्ष बनाने पर सहमति जताई है, ऐसे यदि रायसुमारी से ही जिला अध्यक्ष का चुनाव हुआ तो फिर कमल जिन्दल का अध्यक्ष बनना तय है।