उधमसिंह नगर

रुद्रपुर दिव्यांग सहायता शिविर में 23 दिव्यांगजनों के नाप लिए गए, 24 मार्च को मिलेंगे कृत्रिम अंग

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)।  भारत विकास परिषद, विवेकानन्द शाखा रुद्रपुर द्वारा संचालित विवेकानन्द सेवा केंद्र में आज आयोजित दिव्यांग सहायता शिविर में 23 दिव्यांगजनों के कृत्रिम अंग (हाथ, पैर, कैलिपर्स) हेतु नाप लिए गए। यह शिविर समाज के दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने और उनके जीवन को सहज एवं सुगम बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

https://www.facebook.com/share/v/1AB882vp24/

https://www.facebook.com/share/v/1EDQFAm6ea/

 

शिविर का शुभारम्भ परिषद के प्रान्तीय उपाध्यक्ष संजय राधू, विशेषज्ञ टीम के दीपक असवाल, सेवा केंद्र के कोषाध्यक्ष विमल अरोरा एवं वरिष्ठ सदस्य शीशपाल सिंह द्वारा भारत माता एवं स्वामी विवेकानन्द जी के चित्रों के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

 

शिविर में विशेषज्ञों की टीम ने दिव्यांगजनों का परीक्षण कर उनकी आवश्यकतानुसार कृत्रिम अंग उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू की। आज जिन दिव्यांगजनों के नाप लिए गए, उन्हें आगामी 24 मार्च 2025 को कृत्रिम अंग प्रदान किए जाएंगे।

भारत विकास परिषद, विवेकानन्द शाखा रुद्रपुर द्वारा यह सेवा कार्य वर्ष 2016 से निरंतर चलाया जा रहा है। संगठन ने समाज के दिव्यांगजनों की सहायता हेतु कई बड़े शिविर आयोजित किए हैं। वर्ष 2016, 2019 एवं 2022 में तीन दिवसीय दिव्यांग सहायता शिविरों का आयोजन किया गया, जिनमें क्रमशः 146, 219 एवं 251 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग प्रदान किए गए।

शाखा के नवनियुक्त दायित्वधारियों द्वारा इस सेवा कार्य को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए बड़े शिविरों के स्थान पर वर्ष में 3-4 छोटे शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इसके अंतर्गत सत्र 2024-25 में मई, अगस्त और नवंबर में शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें क्रमशः 27, 44 और 28 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग उपलब्ध कराए गए।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद, विवेकानन्द शाखा रुद्रपुर के अध्यक्ष हरीश ग्रोवर एवं विवेकानन्द सेवा केंद्र के अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल ने कहा कि यह सेवा कार्य आगे भी जारी रहेगा और समाज के दिव्यांगजनों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के प्रयास किए जाएंगे। परिषद का लक्ष्य है कि कोई भी दिव्यांग व्यक्ति आवश्यक संसाधनों के अभाव में असहाय महसूस न करे।

कार्यक्रम में शाखा सचिव अक्षय गहलौत एवं सदस्य अरविन्द अग्रवाल, प्रतीक तुलसयान, सौरभ अग्रवाल, अक्षय माहेश्वरी, प्रणव गोयल, प्रियंक गर्ग, आदित्य गौतम सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

शिविर में परिषद के पदाधिकारियों और स्वयंसेवकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सेवा केंद्र के माध्यम से भविष्य में भी इस प्रकार के शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिससे दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाया जा सके।

error: Content is protected !!