नारायणपुर में स्वातंत्रा सेनानी परिवार ने फूंका कांग्रेसी नेता सरवरयार खा फूका पुतला
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। सरवरयार खान के आपत्तिजनक बयानों को लेकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक नारायणपुर में सेनानी परिवारों ने कांग्रेसी नेता कहे जाने वाले सरवरियार खान का पुतला फूका। ऐसे आपत्तिजनक बयानों को लेकर सेनानी परिवारों में बहुत गुस्सा देखने को मिला और यह भी आवाहन किया कि इस विषय को लेकर वह सेनानी परिवार डीएम उधम सिंह नगर से भी मुलाकात करेंगे और सरवरिया खान पर आपत्तिजनक बयानों को लेकर मुकदमा कराने की मांग करेंगे।
इस दौरान नारायण पाठक कृष्णकांत तिवारी दीपक मिश्रा मोहित मिश्रा मयंक तिवारी अंकित पाठक नीरज द्विवेदी आदेश मिश्रा अंदर घर में नवनीत मिश्रा महामाया मिश्रा हिमांशु मणि त्रिपाठी नितिन शाही निखिल शर्मा सुनील सिंह अनिल सिंह जगत नारायण शाही अरुण सिंह अखिलेश यादव रवि मणि त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे