Latest:
उधमसिंह नगर

उन्हें क्या पता था कि जन्म देनी वाली मां अब इस दुनिया में नहीं है। अस्पताल में पड़ी थी मां की लाश, फिर भी खिलखिला रहे थे मासूम चेहरे।रुद्रपुर के निजी अस्पताल में महिला की मौत की साइट स्टोरी

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। रुद्रपुर के निजी अस्पताल में महिला की मौत के बाद एक तरफ जहां हंगामा मचा था, नारेबाजी हो रही थी, वहीं दूसरी तरफ दो मासूम चेहरे की चेहरों की मुस्कान,खिलखिलिहट,और मासूमियत देखने लायक थी, यह वही बच्चे थे,जिनकी मां का शव स्ट्रेचर पर पड़ा था, लेकिन दो भाई बहन इस अनहोनी से बिल्कुल अंजान थे।
आप सोच रहे होंगे कि यह कोई कहानी है, बिल्कुल नहीं यह एक आंखों देखी हकीकत है।

https://www.facebook.com/share/v/16P1LVCwXB/

https://www.facebook.com/share/v/1MfRTfnnn4/

https://www.facebook.com/share/v/19Fw11jLto/

ऊपर दिए लिंक में देखिए मां की मौत के बाद परिजनों की गोद में बच्चों 

सोमवार को रुद्रपुर के आवास विकास क्षेत्र की यह आंखों देखी घटना है। बताते कि यूपी के रामपुर जनपद की तहसील विलासपुर के ग्राम दनियापुर निवासी नरेन्द्र सागर की पत्नी सुपन के सिर में एक सप्ताह पहले दर्द हुआ था, जिसके बाद उसे रुद्रपुर के आवास विकास क्षेत्र के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज उसकी मौत हो गई। सुमन की मौत पर उसके परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया हंगामा खड़ा कर दिया ‌सूचना पर खबर धमाका की टीम भी मौके पर पहुंची, हंगामा करने वाले की एक ही मांग थी का सुमन की जान अस्पताल के डाक्टर की लापरवाही से हुई है। डाक्टर को गिरफ्तार किया जाए। करीब तीन घंटे तो अस्पताल में भारी हंगामा हुआ। पुलिस के साथ विधायक शिव अरोरा भी मौके पर पहुंचे।इस बीच मृतक के दो बच्चों को देखकर हर किसी का दिल पसीज गया। मृतक का बेटा एक वर्ष का था तो बेटी करीब तीन वर्ष की थी। लेकिन दोनों इस बात से बेखबर थे,कि उनकी मां जिसने उन्हें जन्म दिया,दूध पिलाया है, लाड़ प्यार दिया है वह अब इस दुनिया में नहीं है,एक तरफ महिला की मौत पर कोहराम मचा हुआ था,उसका प्रति अपनी सुध-बुध खो बैठा था,तो दूसरी तरफ महिला का एक वर्षीय पुत्र पूरी तरह मस्त नजर आ रहा था, उसके चेहरे पर खुशी और अठखेलियां नजर आ रही थी हालांकि तीन वर्षीय बेटी शोर और हंगामे के चलते थोड़ा परेशान नजर आ रही थी, लेकिन वह भी इससे अनजान थी कि जिस मां ने नौ माह पेट में रखने के बाद तीन वर्ष तक उसे पाला है वह अब इस दुनिया में नहीं है।

error: Content is protected !!