Latest:
उधमसिंह नगर

दीपक के बाद अंकित हत्या,रुद्रपुर में एक युवक की बेरहमी से हत्या। घर से गया था स्कूल,परिजनों का आरोप आंखें भी फोडी समाजसेवी सुशील गाबा,पूर्व विधायक ठुकराल ने जताई चिंता। वीडियो में सुनिए एसपी क्राइम, पूर्व विधायक ठुकराल की बात

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। रुद्रपुर में आज और एक 15 वर्षीय छात्र की बेरहमी से हत्या कर दी गई। छात्र का शव सिडकुल से सटे जंगल में बरामद हुआ है। परिजनों के मुताबिक छात्र का गला दबाकर हत्या हुई है।उसकी आंखें भी फोड़ दी गई है,तो कुछ जगह जलाने के निशान भी है। घटना की सूचना पर एसपी क्राइम निहारिका तोमर, सीओं पंतनगर डीआर आर्य पंतनगर, ट्रांजिट पुलिस के साथ पहुंची। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की है।

https://www.facebook.com/share/v/1YshaccKUZ/

https://www.facebook.com/share/v/1FFbZj9bVo/

https://www.facebook.com/share/v/19Aw3EdD8d/

https://www.facebook.com/share/v/1BpHLCBgQZ/

ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करके देखिए अंकित हत्याकांड से जुड़ी ख़बरें 

पीलीभीत क्षेत्र खाकूमा ग्राम निवासी देवीदत्त के मुताबिक वह अपने परिवार के साथ ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर के आजादनगर में रहकर सिडकुल में नौकरी करता है।उसका 15 वर्षीय पुत्र अंकित ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के गुरुकुल स्कूल का छात्र है।सुबह वह उसे स्कूल के बाहर छोड़कर ड्यूटी गए थे,दोपहर को उसके भतीजे का फोन आया कि उसका पुत्र सिडकुल से सटे जंगल में बेहोश पड़ा है।वह तत्काल मौके पर पहुंचा तो देखा की उसकी मौत हो चुकी है, पिता के मुताबिक उसकी गला दबाकर हत्या की गई है।उसकी आंखें भी फोड़ दी गई है,मृतक के की जगहों पर जलाने के निशान भी मौजूद है।
घटना की खबर पर बड़ी संख्या में लोगों के साथ समाजसेवी सुशील गाबा, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल भी मौके पर पहुंचे। समाजसेवी सुशील गाबा ने किशोर की हत्या पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि अभी पिछले सप्ताह ही ट्रांजिट कैंप के 13 वर्षीय किशोर दीपक की हत्या हुई है और अब अंकित को मौत के घाट उतार दिया गया।ऐसी घटनाओं से सभी लोगों में अपने बच्चों को लेकर असुरक्षा का भाव पैदा हो चुका है। उन्होंने मांग की कि घटना का का तत्काल खुलासा करके दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने भी किशोर की हत्या पर चिंता जताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की।इधर एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने कहा कि फिलहाल शव का पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या के कारणों का सही पता चलेगा।

error: Content is protected !!