अंकित हत्याकांड का खुलासा,बाप ही निकला कातिल।देखिए किस बजह से पिता बना हैवान।पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा, गिरफ्तार
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। मंगलवार को शहर में हुए अंकित हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे में पर्दाफाश कर दिया है। सनसनीखेज हत्याकांड का किसी और ने नहीं, बल्कि उसके पिता ने ही अंजाम दिया था। पुलिस ने मोबाइल और सीसीटीवी की पड़ताल के बाद घटना का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
https://www.facebook.com/share/v/197m3pnZeu/
https://www.facebook.com/share/v/1HRUdfDPFG/
ऊपर दिए लिंक में देखिए हत्याकांड के खुलासें की पूरी खबर
एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने बुधवार को पुलिस कार्यालय में खुलासा करते हुए बताया कि मंगलवार को सूचना मिली थी कि सिडकुल क्षेत्र के जंगल में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतक की शिनाख्त 15 वर्षीय अंकित गंगवार पुत्र देवी दत्त हाल निवासी आजाद नगर ट्रांजिट कैंप के रुप में हुई थी।घटना स्थल से जुटाए गए साक्ष्य, सीसीटीवी कैमरे और मोबाइल के माध्यम से पड़ताल की तो शक उसके पिता पर ही गया, जिसपर पता मृतक के पिता देवीदत्त को थाने लाकर पूछताछ की उसने सच्चाई कबूल कर ली।
एसपी क्राइम निहारिका तोमर के मुताबिक आरोपी ने बताया कि वह सिडकुल की कंपनी में काम करता है,उसे 18 हजार वेतन मिलता है, लेकिन उसका बड़ा बेटा अंकित अक्सर उसकी जेंव से पैसा चोरी कर लेता था,जिसकी वजह से उसके घर में झगड़ा होता था,12 अप्रैल को वह घर से वापस आया था,उस दिन भी उसकी जेंव है अंकित ने दस हजार रुपए चोरी कर लिए। जिसपर घर में काफी झगड़ा हुआ था।कल मंगलवार को भी झगड़ा हुआ था, इसके बाद वह अंकित को साईकिल पर बैठाकर घटना स्थल पर ले गया,वहां पर उसी की सर्ट से गला दबाकर हत्या कर दी, जिसके बाद ड्यूटी करने चला गया,वहां पर एक साथी से अपने भतीजे को फोन कराकर बताया कि उसका भाई बेहोश पड़ा है। लोग जब मौके पर पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी।