पत्रकार प्रेस परिषद की गदरपुर ईकाई भंग
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। पत्रकार प्रेस परिषद [भारत] उधम सिंह नगर जनपद की महत्वपूर्ण तहसील गदरपुर को तत्काल प्रभाव से भंग किया जाता है शीघ्र ही बैठक बुलाकर नए अध्यक्ष का चुनाव कराया जाएगा। पत्रकार प्रेस परिषद [भारत] आज हुई एक महत्वपूर्ण आपात बैठक में उत्तराखंड अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय सचिव अशोक गुलाटी की अध्यक्षता में निर्णय लिया गया, बैठक के पश्चात जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक गदरपुर तहसील इकाई तत्काल प्रभाव से भंग की जाती है, शीघ्र बैठक बुलाकर नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।