ऊधमसिंहनगर में लाखों की स्मैक के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर के नानकमत्ता क्षेत्र में पुलिस ने 58 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। बरामद स्मैक की कीमत तीन लाख रुपए बताई जा रही है।
नानकमत्ता पुलिस के मुताबिक नशे के विरुद्ध प्रभावी रोकथाम के लिए थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में पैदल गश्त व पेट्रोलिंग किए जाने हेतु कई टीमें गठित की गई है । इसी क्रम में थाना नानकमत्ता पुलिस टीम द्वारा पुलिस चौकी प्रतापपुर के ग्राम जोगीठेर क्षेत्र में चेकिंग व पेट्रोलिंग की कार्यवाही की जा रही थी , तभी टीम द्वारा दौराने चेकिंग दो व्यक्तियों को पकड़ा और दोनों को चेक किया तो दोनों के कब्जे से कुल 58 ग्राम स्मैक हीरोइन बरामद हुई । पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम कुलवंत व महेंद्र को ग्राम जोगीठेरा बताया है।
https://www.facebook.com/share/v/19RzYjXYHm/