Latest:
उत्तराखंड

उत्तराखंड में तहसील का नाजिर रिश्वतखोरी में गिरफ्तार।दाखिल खारिज करने की एवज में मांगी जा रही थी रिश्वत, विजिलेंस ने जाल बिछाकर दबोचा 

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)।  सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की टीम ने एक शिकायती पत्र कार्रवाई करते हुए तहसील धनोल्टी, जनपद टिहरी में नाजिर के पद पर कार्यरत वीरेन्द्र सिंह कैन्तुरा को 15,000/- रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। विजिलेंस टीम नाजिर को साथ ले गई। सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर देहरादून के मुताबिक शिकायकर्ता ने एक शिकायती पत्र दिया। शिकायती पत्र में कहा कि 31 जनवरी 2025 को ग्राम छनाड़, वत्यूड जौनपुर जिला टिहरी गढवाल में लगभग 1500 वर्ग मीटर भूमि क्रय की गयी है। जिसकी दाखिल खारिज पत्रावली में तहसील नाजिर बीरेन्द्र सिंह कैन्तुरा ने जानबूझकर गलत आपत्ति रिपोर्ट लगायी जा रही है। सही रिपोर्ट एवं दाखिल खारिज में नाम चढाने के एवज में रिश्वत की माँग की जा रही हैं। शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता है और ऐसे भ्रष्ट सरकारी कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई।

शिकायतकर्ता की शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर देहरादून की ट्रैप टीम ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए मंगलवार को बीरेन्द्र सिंह कैन्तुरा, हाल नाजिर तहसील धनोल्टी, जनपद टिहरी गढवाल को शिकायतकर्ता से 15 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये, तहसील धनोल्टी स्थित अभियुक्त के कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की टीम ने अभियुक्त के आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछताछ जारी है। विजिलेंस एसपी मिथलेश कुमार ने बताया कि पुलिस

निदेशक सतर्कता डॉ वी मुरुगेसन ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी। साथ ही कहा कि यदि कोई राज्य के सरकारी विभागों में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी, अपने पदीय कार्य के सम्पादन में किसी प्रकार का दबाव बनाकर रिश्वत की मांग करता है तथा उसके द्वारा आय से अधिक अवैध सम्पत्ति अर्जित की गयी हो, तो इस सम्बन्ध में सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री 1064 पर सूचना दे। नाम गुप्त रखा जाएगा।

error: Content is protected !!