रुद्रपुर में तमंचे से फायरिंग करने वाले आरोपी विक्रमजीत सिह ऊर्फ जोरा जट गिरफ्तार अभियुक्त से घटना में प्रयुक्त एक अवैध तमंचा व कारतूस बरामद
रचना राठौर (खबर धमाका)। शहर के इंद्रा कालौनी में दिनदहाड़े फायरिंग कर दहशत फैलाने के आरोपी विक्रमजीत सिंह उर्फ जोरा जट को पुलिस ने तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
https://www.facebook.com/share/v/15vuQS6TWk/
https://www.facebook.com/share/v/1LYQwNx4ev/
https://www.facebook.com/share/v/16XZxpjui9/
कोतवाली मनोज रतूड़ी के मुताबिक 21 मई को इन्द्रा कालोनी गली न0-6 में एक मोटर साईकिल पर दो व्यक्ति जगजीत सिह पुत्र स्व0 मान सिह के घर के बाहर आये और जगजीत सिह को आवाज लगाकर बाहर बुलाया उस समय जगजीत सिह अपने घर पर नही था उक्त जगजीत सिह की पत्नी व बच्चे घर पर थे जो मोटर साईकिल सवारो की आवाज सुनकर घर के दरवाजे पर बाहर आये तो मोटर साईकिल सवारो के द्वारा जगजीत सिह के परिवार वालो को जान से मारने की नियत से उस पर तमंचे से दो राऊण्ड फायर किये, इस घटना के सम्बन्ध में वादी जगजीत सिह के द्वारा कोतवाली रूद्रपुर में मुकदमा fir no – 238/2025 धारा- 109 ,352, 351 (2)BNS बनाम- गुरप्रीत सिह ऊर्फ गोपी पुत्र सेवा सिह निवासी डिबडिबा बिलासपुर रामपुर उत्तर प्रदेश व एक अन्य अज्ञात को विरूद्ध पंजीकृत कराया गया ।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिए थे निर्देश तथा पुलिस टीम का गठन किया गया था ।
जिस पर पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 23-05-2025 को उक्त अभियोग में फायर करने वाले अभियुक्त विक्रमजीत सिह ऊर्फ जोरा जट पुत्र प्रेम सिह को मॉडल कालोनी रोड़ रूद्रपुर से गिरफ्तार कर अभियुक्त से घटना में प्रयुक्त एक अद्द तमंचा 315 बोर व 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये ।