Latest:
उत्तराखंड

देहरादून में आशा एवं आशा फैसिलिटेटरो ने धूमधाम से मनाया नय साल।केक काटकर दी एक दूसरे को बधाई

नरेन्द्र राठौर

देहरादून। रानी पोखरी थानो रोड भोग पुर में रेनू नेगी अखिल भारतीय आशा कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने प्रदेश के सभी आशा एवं फैसिलिटेटर व प्रदेश वासियों को नये साल की शुभकामनाएं दीअखिल भारतीय आशा कर्मचारी महासंघ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती रेनू नेगी ने कल रात्रि को रानी पोखरी थानो रोड भोग पुर में अपनी आशा एवं आशा फैसिलिटेटरो के साथ नये साल को बड़ी धूमधाम से मनाया। यहां तक कि रात्रि में केक काटके बिधि बिधान से नया साल मनाया । अपनी उतराखड की पछियाण व कल्चर के साथ लोकनृत्य भी किया।

 

रेनू नेगी ने अपने प्रदेश के सभी आशा एवं आशा फैसिलिटेटरो को नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं दी।इधर रेनू ने प्रदेश के समस्त आशा एवं फैसिलिटेटरो को संबोधित करते हुए कहा कोरोना की चौथी लहर आगई है।हमको राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के द्धारा जो कोरोना के लिए निर्देश दिए गए इन निर्देशों का पालन करना है। अपने अपने क्षेत्रों व, गांवों में स्वास्थ्य बिभाग के द्धारा बताए गए गाइड़ लायान को और भी बिस्तार पूर्वक बताना है।

रेनू नेगी का कहना है हम राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत हैं हमें अपने काम को ईमानदारी व निष्ठा पूर्वक करना हमारा लक्ष्य है।इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय आशा कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेनू नेगी,आशा कार्यकर्ती,सरिता उपाध्याय,सरिता राणा, संध्या नवानी, कौशिल्या तिवारी, रेखा रावत,किरसना भंडारी, रेखा देवी, लक्ष्मी पुंडीर ,मंजू देवी आदि महिलाओं ने प्रतिभाग किया।

error: Content is protected !!