पढ़ें,दिनेशपुर के किन दो लोगों पर लगेगा गुंडा एक्ट।थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय ने डीएम को रिर्पोट भेजकर मांगी अनुमति
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर में अपराधियों की कमर तोड़ने में जुटी पुलिस लगातार एक्शन मोड़ में नजर आ रही। ईनामी/बंछित अपराधियों की धरपकड़ हो रही है,तो उनपर कड़ी धाराओं में केस भी दर्ज हो रहे। इसी के तहत दिनेशपुर थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय भी दो पेशेवर आरोपियों पर गुंडा एक्ट लगाने की तैयारी कर रहे हैं, उन्होंने इसकी रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत को भेजकर अनुमति मांगी है। थानाध्यक्ष दिनेशपुर अनिल उपाध्याय ने ने साफ चेतावनी दी है की जो अवैध अवैध करोबारी सुधर जाओ नहीं तो जाओ जिला बदर कर दिया जाओगे
थानाध्यक्ष के मुताबिक क्षेत्रान्तर्गत निवासरत महेन्द्र सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी मुड़िया खानपुर,-बब्लू पुत्र रामशकल निवासी जयनगर नं0-01 जिनके द्वारा लगातार अवैध शराब की बिक्री का कार्य किया जा रहा था तथा अवैध शराब की बिक्री के कारण गांव के नवयुवको में नशे की प्रवृति में वृद्धि हो रही हैं । जिसक कारण उपरोक्त अभियुक्तगणों के विरुद्ध गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर जिला बदर किये जाने हेतु जिलाधिकारी उधम सिंह नगर को रिपोर्ट प्रेषित की गयी है। अवैध शराब की बिक्री का कार्य करने वालो के विरुद्ध आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी ।