पढ़ें,कहां साइकिल सवार पर झपटा गुलदार। गंभीर रुप घायल, लोगों के आ जाने से बची जान।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के खटीम क्षेत्र में किलपुरा रेंज के श्रीपुर विचवा वन चौकी के पास साईकिल सवार युवक को गुलदार ने हमला कर दिया। हमले युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
सोमवार की देर शाम श्रीपुर विचवा निवासी राहुल सिंह बोरा खेल कर साईकिल से घर लौट रहा था। इसी बीच ज बवह श्रीपुर विचवा वन चौकी के पास पहुंचा था तो अचानक गुलदार ने हमला कर दिया। इससे वह साईकिल सहित गिर गया। राहुल की चीख पुकार सुन कर आसपास के लोग वहां पहुंच गए। जब तक गुलदार जंगल की ओर भाग गया। गुलदार के हमले में युवक घायल हो गया है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग चौकी श्रीपुर विचवा में तैनात वन कर्मियों को दी। मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने घटना की सूचना किलपुरा रेंज के रेंजर जीवन चंद्र उप्रेती को दी। घायल युवक को वन कर्मी उप जिला चिकित्सालय लेकर आए। जहां चिकित्सक डॉ. अमित बंसल एवं केएस वल्दिया ने घायल युवक का उपचार किया। डॉ. बंसल ने बताया कि घायल युवक की हालत सामान्य होने पर छुट्टी दे दी गई। रेंजर उप्रेती ने बताया की शाम के समय गुलदार अक्सर वन सीमा से सटे आबादी क्षेत्र में कुत्ते, बकरी के शिकार की तलाश में जाते है। ग्रामीणों ने वन विभाग से घायल युवक को मुआवजा देने की मांग की है।
–खटीमा उप जिला चिकित्सालय में गुलदार के हमले से घायल युवक का उपचार करते चिकित्सक।