रुद्रपुर में रामपाल का कागजी विकास, सरकार को मिल रही गाली। वीडियो हुई वायरल,महिलाएं सड़क से निकाल रही पानी और कीचड। वोट मांगने वालों को सबक सिखाने की धमकी दे रही महिलाएं
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। रुद्रपुर महानगर में एक तरफ मेयर रामपाल सिंह सबसे ज्यादा विकास का दावा कर रहे,वहीं मलिन बस्तियों का हाल बुरा है, लोगों के घरों में पानी भर रहा है,तो घर के बाहर कीचड की दलदल से लोग परेशान हैं।
रविवार एक वीडियो शोसल मीडिया वायरल हुई, बताया जा रहा यह वीडियो ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन की है। यह पर गोल मड़ैया के पास एक रोड पूरी तरह दलदल बन चुका है,सड़क का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है, बताते हैं की लोग काफी दिनों से सड़क और नाली निर्माण की मांग नगर निगम प्रशासन से कर रहे हैं, तीन दिन पहले कुछ नगर निगम में भी आती थी,उनका कहना था की मेयर रामपाल सिंह कहा की एक जनवरी से सड़क का निर्माण शुरू हो जाएगा, लेकिन निर्माण अभी तक शुरू नहीं हुआ। वीडियो में महिलाएं हाथों झाड़ू और बायपर,फाबडा लेकर सड़क पर भरे पानी,कीचड निकाल रही है, महिलाएं सरकार को भी कोसती नजर आ रही है,महिलाएं कह रही की वोट के समय हाथ जोड़ने वाले यदि अब उनके यह आयेंगे तो उनकी खबर ली जायेगी। वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें लोग तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं।