पुलभट्टा में लाखों की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के पुलभट्टा पुलिस ने पांच लाख की चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलभट्टा थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट के मुताबिक चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति जो किच्छा की तरफ से आ रहा था को रेलवे क्रॉसिंग के पास पुराना बरेली रोड तिराहे के पास शक होने पर पकड़ा चैकिंग के दौरान जिनके द्वारा अपने पास चरस होना बताया गया। मौके पर एसआई कीर्ति भट्ट से पकड़े गए व्यक्ति लवप्रीत पुत्र कैलाश चंद्र निवासी रेलवे स्टेशन के पास वार्ड नंबर 6 थाना किच्छा उधम सिंहनगर की तलाशी लिवायी तो पकड़े गए व्यक्ति द्वारा पकड़े थैले के अंदर 01.017 किलोग्राम अवैध चरस व एक मोबाइल फोन,आधार कार्ड बरामद हुआ पूछताछ में बताया गया कि उक्त बरामदा चरस को हरि शंकर उर्फ लाला पुत्र गोपाल निवासी रेलवे स्टेशन वार्ड नंबर 6 किच्छा उधमसिंहनगर के पास से लाया था हरिशंकर उर्फ लाला किच्छा क्षेत्र में विगत 2 वर्षों से चरस का कारोबार करता है वह लाल कुआं और बिंदुखट्टा क्षेत्र से चरस लाकर फुटकर में रुद्रपुर किच्छा पुलभट्टा बहेडी बरेली क्षेत्र में बेचता है हरि शंकर उर्फ लाला ने मेरी तरह ही तीन चार और लड़के चरस बेचने के लिए रखे हैं हरि शंकर उर्फ लाला के घर पर दबिश दी तो वह घर से फरार मिला हरिशंकर उर्फ लाला ने इसी चरस तस्करी से किच्छा वार्ड नंबर 06 में दो मकान बनाए हैं।कल वह बहेड़ी चरस देने जा रहा था तो पुलभट्टा पुलिस द्वारा सिरौली कला क्षेत्र में पुराना बरेली रोड में हरिशंकर के गुर्गे लवप्रीत को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार व फरार अभियुक्त के विरुद्ध थाना पुलभट्टा में FIR NO- 06/2023 धारा 8/20/29 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त को रिमाण्ड हेतु मान० न्यायालय पेश किया जा रहा है। अन्तराष्ट्रीय बाजार में बरामदा चरस की कीमत लगभग 5 लाख रुपये आकी गयी है। अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। नशे के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा ।