Latest:
उधमसिंह नगर

सपने दिखाकर फिर लूटने की तैयारी में सामिया। रुद्रपुर में स्थापित सामिया लेक सिटी प्रबंधन 16 वर्षों में भी नहीं कर पाया सपने साकार । पांच दर्जन से ज्यादा लोगों को न फ्लैट मिले न पैसे। अब फिर नया प्रोजेक्ट लाकर लोगों से ठगी की तैयारी। कालौनी का 70 प्रतिशत हिस्सा में खड़ी है घास और झाड़ियां,बाकी हिस्सा भी बदहाली

 

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर। महानगर के काशीपुर रोड स्थित सामिया लेक सिटी प्रबंधन फिर से लोगों को बड़े बड़े सपने दिखाकर कर लूटने की तैयारी कर रहा। कालौनी प्रबंधन अब अपनी तीसरे प्रोजेक्ट को लांच कर बड़े बड़े सपने उस समय दिखाने की तैयारी में है, जब पूरी कालौनी बदहाल पड़ी है। कालौनी प्रबंधन बर्षो से पांच दर्जन से ज्यादा लोगों को करोड़ों रुपया लेने के बाद उन्हें न तो पैसा दे रहा रहा और न ही उन्हें फ्लैट उपलब्ध करा है। कालौनी में रह रहे लोगों को जो सपने दिखाए थे, वह धरातल पर हवा हवाई है।

 

आलम यह की जिस कालौनी को काटने से इंटरनेशनल कालौनी का नाम दिया गया था, प्रदेश की सबसे बड़ी सुविधाओं से सुसज्जित कालौनी बताया गया था। उसका हाल गांवों से भी बुरा है।आलम यह है की कालौनी में 70 प्रतिशत हिस्सा वर्तमान में घास और झाड़ियों में तब्दील हो चुका है, जिसके चलते कालौनी में रहने वाले लोग को भी घर बहार निकलने में डर लगता होगा। घास और झाड़ियों से कब सांप और खतरनाक जानवर निकल आए इससे भय भी लोगों को बताया रहता है।

काशीपुर रोडपर वर्ष 2006 में करीब 123 एकड़ में जब इस कालौनी की आधारशिला रखी गरी थी,तब कंपनी ने करीब 5 हजार फ्लैट बनाने का दावा किया था, लेकिन पिछले 16 वर्ष में इस कालौनी में सिर्फ 600 फ्लैट ही बन पाए हैं। हालांकि की कंपनी एक हजार फ्लैट बनाने का दावा कर रही है। इधर कालौनी से जुड़े लोगों की मानें कालौनी प्रबंधन 200 से ज्यादा लोगों के खून पसीने से कमाई गयी रकम पर कुंडली मारे बैठी है, उन्हें न तो पैसा वापस लौटाया जा रहा और न ही फ्लैट बनाकर दिया गया है। जिसमें से दर्जनों लोगों ने सामिया लेक सिटी प्रबंधन के खिलाफ कोर्ट और रेरा का दरवाजा भी खटखटाया है।

 

सामिया लेक सिटी प्रबंधन के इसी रविए के चलते ग्राहकों ने कालौनी में पैसा लगाना बंद कर दिया। इधर कालौनी प्रबंधन नये प्रोजेक्ट के माध्यम से ग्राहकों को फिर लुभाने की तैयारी कर रहा है।हमारी सलाह है की कालौनी में पैसा लगाने से पहले पूरी तरह सोच समझ लें,कही आपके साथ भी पूर्व में लोगों के साथ हुई कासनी न दोहरा दी जाए।

क्या कहते हैं कालौनी के सीएमडी 

सामिया लेक सिटी के डायरेक्टर सगीर खान की मानें तो करीब 65 लोगों को अभी  फ्लैट उपलब्ध नहीं कराए गये, कालौनी में जहां आबादी क्षेत्र है वह पर सड़क ठीक है, कालौनी में रह रहे लोगों सर्विस चार्ज न देने की बजह से कुछ दिक्कतें खड़ी हुई है, जिन्हें पूरा कर लिया जाएगा।

error: Content is protected !!