विकास प्राधिकरण का एक्शन, दिनेशपुर क्षेत्र की कृष्ण रेजीडेंसी, डिफेंस कालोनी आशीर्वाद एंक्लेव पर हुआ एक्शन। विना नक्शा पास कराए बन रही दो दुकानों, व्यवसायिक भवनों पर भी हुई कार्रवाई।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। दिनेशपुर क्षेत्र में अवैध रुप से कालौनी काट रहे भूमाफियाओं पर जिलाधिकारी प्राधिकरण ने मंगलवार को एक्शन ले लिया, विभाग की टीम ने कृष्ण रेजीडेंसी,नेता नगर की आशीवार्द एंक्लेव, डिफेंस कालोनी के साथ ही दानपुर में पाईनबुड विलास की 06 दुकानें,डाबर फैक्ट्री के पास 04 दुकानें,एक भवन,एक व्यवसायिक भवनों, आशीर्वाद एंक्लेव में 09 भवन, चंडीपुर में निर्माणाधीन भवन,दिनेश पुर रोड पर चार निर्माणाधीन भवन, डिफेंस कालोनी में एक भवन को सीज व चांदनी कार्यवाही की है। विकास प्राधिकरण के आचनक एक्शन में आने से भूमाफियाओं में हड़कंप मच गया। विभाग के सूत्रों की मानें तो दिनेपुर और फुलसुगा, लालपुर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध कालोनियां कटने की लगातार शिकायतें मिल रही है,सभी जगहों अभियान चलाकर कार्यवाही की जायेगी।