काशीपुर में झप्पटमारी करने वाले गैंग का पर्दाफाँस, चार गिरफ्तार लूटे गये 22 फोन, दो बाइक बरामद
नरेन्द्र राठौर रुद्रपुर। काशीपुर में पिछले कुछ दिनों से हो रही मोबाईल झप्पटमारी की घटनाओं को पुलिस ने पर्दाफास करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लूटा गये 22 मोबाइल, दो बाइक व अन्य सामान बरामद किया है। कोतवालमनोज रतूड़ी के मुताविक नावेद पुत्र हयात सफी निवासी मौ पक्काकोट, सौरभ सिंह विष्ट पुत्र जगत सिंह निवासी प्रभात कालोनी काशीपुर व वश चौहान पुत्र मनोज कुमार निवासी ठाकुरद्वारा मुरादाबाद की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत किये गये थे। इसी प्रकार की मोवाईल झप्पयमारी के दो अभियोग थाना आईटीआई में भी पंजीकृत हुये थे। कुछ समय से अचानक मोबाईल झप्पट्टामारी के गंग के सक्रिय होने पर उक्त अपराध को गंभीरता से लेते हुये घटना के अनावरण हेतु एसपी काशीपुर के निर्देश एसआई नवीन बुधानी प्रभारी चौकी कटोराताल तथा एसआई ललित विष्ट एसओजी काशीपुर की टीमों को लगाया। गया था। उक्त टीमों द्वारा कड़ी सुरागरसी पतारसी सर्विलास तथा करीब 90-100 सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद बैंकिग के दौरान नवा ढेला पुल के पास से दो मोटरसाइकिलों पर सवार 4 लोगों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शक होने पर रोका तो उनके कब्जे से लूटे हुये दो मोबाइल फोन बरामद हुये। जिनके द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि हम चारों दोस्त है तथा अपने महने शोकों को पूरा करने के लिये अक्सर संडे मार्केट गिरीताल, द्रोणासागर, आवास विकास, लोकल मार्केट व सुनसान एरिया में साझ ढलते समय मारकर खासतौर पर ऐसी महिलाओं बजुर्गों एवं अकेले चल रहे व्यक्ति जोकि मोबाइल फोन पर बात करते हुये जा रहे होते हैं के मोबाईल फोन छीनकर रफूचक्कर हो जाते हैं। घटना में जिस मोबाइक प्रयोग करते हैं उसकी नंबर प्लेट निकाल रखी है और झप्पटेमारी से छीने हुये मोबाईलो को दूरदराज के इलाकों में सस्ते रेटों में या मोबाईल पार्टस में अलग-अलग करके बेच देते है।
पुलिस के मुताविक रविवार को सड़े मार्केट है में चारों आरोपी घटना को अंजाम देने के प्लान से आये थे। पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान सुपुत्र विजय कुमार निवासी वासवोलामंदिरजसपुर खुर्द थाना आईटीआई, आयान पुत्र मो. जावेद निवासी कोर्ट निरास जसपुर खुर्स वाना आईटीआई, मनदीप पुत्र करन सिंह निवासी रुद्राक्ष गार्डन थाना आईटीआई, शटाव उर्फ सत्ल पुत्र शाकिर निवासी रुद्राक्ष गार्डन वाना आईटीआई बताया है आरोपियों की निशानदेही पर साधी मंदीप के घर पर छुपाकर रखना तथा अपनी निशादेही पर बरामद करना बताया जिस पर अभियुक्तो की निशादेही पर मदीप के घर से थाना काशीपुर व आईटीआई थाना क्षेत्र से लूटे हुये कुल 22 मोबाईल फोन बरामद किये गये।