Latest:
उधमसिंह नगर

खाकी हुई दागदार,सिपाही ने साथियों साथ फिरौती के लिए कर लिया अपहरण,पांच गिरफ्तार। सिपाही निकाला मास्टरमाइंड। एसएसपी बोले होगी कड़ी कार्रवाई। सिपाही को किया जाएगा बर्खास्त।

नरेन्द्र राठौर 
रुद्रपुर। गलत संगत में पड़े एक सिपाही ने ऊधमसिंहनगर पुलिस का सिर नीचे झुका दिया। आरोपी ने अपने साथियों के मिलकर गदरपुर के एक युवक का अपहरण किया, फिर उसी फोन अपहर्ता के भाई को फोन करके पांच लाख की फिरौती मांगी। पुलिस ने सिपाही व उसके साथियों को गिरफ्तार कर फिरौती की रकम, मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। घटना में शामिल एक आरोपी अभी फरार है। एसएसपी डाक्टर मंजूनाथ टीसी आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्यवाही के साथ सिपाही को बर्खास्त करने की सिफारिश करने की बात कही है।

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बुधवार कोतवाली में जानकारी दी। उन्होंने बताया की मंगलवार को नादिर अली पुत्र अकबर अली निवासी कीरतपुर रोड गदरपुर ने तहरीर देकर अपने भाई नूर अली के अपहरण की सूचना दी थी,नादिर का कहना की उसके भाई के मोबाइल फोन आया था,फोन करने वाले अपना नाम संदीप पाटनी पुलिस वाला बताकर कह रहा था , तुम्हारे भाई का अपहरण हो गया,यदि तुम उसे सुरक्षित वापस लेना चाहते हो तो पांच लाख रुपया लेकर आ जाओं, पीड़ित परिवार के गरीब होने की बात कहने पर 50 हजार रूपए में सौदा तय हुआ, अपहरणकर्ता ने पीड़ित के भाई को काशीपुर ओवर ब्रिज नीचे बुलाया था,जहां पैसा मिलते ही उन्होंने अपहर्ता नूर अली को छोड़ दिया।

भाई के सकुशल मिलते ही शिकायतकर्ता ने शोर मचाया,तो भीड़ ने दो अपहर्ताओं को दबोच लिया। जिन्हें कोतवाली पुलिस के हवाले कर लिया। पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपना नाम नेपाल सिंह पुत्र भीम सिंह निवासी राजा कालौनी ट्रांजिट कैंप,राज चौधरी पुत्र जय प्रकाश चांदमारी आदर्श कालौनी हल्द्वानी बताया। इधर अपहरण का मामला समाने आते ही गठित की गरी पुलिस ने हल्द्वानी से सुमित धौनी पुत्र स्व जमन सिंह निवासी आर आर क्वार्टर सुभाष कालौनी रुद्रपुर,संदीप पाटनी पुत्र प्रीतम कुमार निवासी ग्राम पाटन थाना लोहाघाट,व विजय सिंह नेगी पुत्र शिवेंद्र नेगी निवासी केवीएम स्कूल हीरानगर हल्द्वानी को दबोच लिया।घटना में महेंद्र उर्फ भूपेंद्र निवासी चामुण्डा मंदिर जाना ट्रांजिट कैंप अभी फरार है। एसएसपी के मुताबिक संदीप पाटनी कांस्टेबल है और अभी यहीं पर तैनात हैं,वह काफी समय डुयूटी से गयाब चल रहा था, इसलिए उसे सस्पेंड किया जा चुका है, संदीप के पास ही फिरौती की 32500 रकम, पीड़ित का मोबाइल बरामद किया गया है। एसएसपी ने बताया की पूरे मामले की जांच चल रही, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

error: Content is protected !!