सामिया लेक सिटी,16 बर्षो में नहीं बना पाई वैली का पुल। वैली के पास जाने से भी लगता है लोगों को डर।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। रुद्रपुर में सिडकुल की स्थापना के बाद अपने पैर रखने वाली सामिया लेक सिटी मे फ्लैट खरीदने वाले लोगों को कंपनी ने जो सपने दिखाये थे,वो आज तक पूरे नहीं हुए। कालौनी में सड़कें बदहाल है तो बच्चों के नहाने के लिए बनाई गयी वैली में अब मछली,सांप और खतरनाक कीड़े गोते लगा रहा है।
कंपनी वैली के ऊपर वनाये जाने वाले पुल को 16 बर्ष के बाद भी पूरा नहीं बना पाई है,आलम यह है कि पुल के पिलरों के लिए खड़ी की गयी सरिया जंक खा रही है,तो पुल के दोनों तरफ झाड़ियों का सम्राज्य स्थापित हो गयी।यानी की शैली तक बच्चे तो दूर बडा इंसान को भी पंहुचने से पहले सौ बार सोचना पड़ेगा। इसी तरह कालौनी के पार्क पूरी तरह बदहाल पड़े हैं। कालौनी में जिन लोगों ने फ्लैट खरीदने है,वो भी ज्यादातर किरायेदार के हवाले चल रहे हैं। बताया जाता है कालौनी में बदहाली के चलते लोग वहां रहना पसंद नहीं करते हैं। कालौनी में खड़ी घास, झाड़ियां उन्हें डराती रहती है। आप को बता की बर्ष 2006 में काशीपुर रोड पर 123 एकड़ में कालौनी काटने वाले सामिया लेक सिटी प्रबंधन ने बड़े बड़े दावे करके कालौनी में फ्लैट की बुकिंग शुरू की थी। सामिया ग्रुप ने कालौनी को प्रदेश की सबसे बड़ी सुविधाओं से सुसज्जित कालौनी बताकर लोगों को बड़े बड़े सपने दिखाए थे, लेकिन समय के साथ कालौनी में जिन लोगों को फ्लैट मिले हैं वह अपने आप को लुटा हुआ महसूस कर रहे हैं,वहीं बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी मौजूद है, जिन्होंने कंपनी को फ्लैट के पैसे दे रखे हैं, लेकिन बर्षो भी उन्हें फ्लैट नहीं मिल पाते हैं।इधर कंपनी लोगों को लुभाने के लिए फिर नया प्रोजेक्ट लांच कर रही है, जिसमें भी लोगों को कांटा डालकर फंसाने की तैयारी चल रही है।