Latest:
उधमसिंह नगर

उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न।

नरेंद्र राठौर

रूद्रपुर। उप जिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस की तैयारियों के सम्बन्ध में एक महत्वपूर्ण बैठक जिला कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में उप जिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह ने कहा कि जनपद में गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। प्रमुख राजकीय भवनों को 25 व 26 जनवरी को सांय 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक कम वोल्टेज के बल्बो, एलईडी के माध्यम से प्रकाशमान किया जायेगा।

26 जनवरी को जनपद के सभी कार्यालयों में प्रातः 9ः30 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा। गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन में आयोजित किया जायेगा।

पुलिस लाईन में ध्वजारोहण मुख्य अतिथि द्वारा पूर्वान्ह 11 बजे किया जायेगा। पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस परेड के साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा झांकी निकाली जायेगी। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों आदि को सम्मानित भी किया जायेगा।

उन्होंने गणतंत्र दिवस को पूर्ण हर्षोल्ल से मनाने हेतु महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश, अधिशासी अधिकारियों, मुख्य उद्यान अधिकारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिये।

बैठक में ट्रेनी आईएएस अनामिका, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य, जिला पंचायत राज अधिकारी आरसी त्रिपाठी, डीएसपी आरडी मठपाल, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन आरएस धपौला, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी उमा शंकर नेगी आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!