Latest:
उधमसिंह नगर

ट्रांजिट कैंप में सुरक्षा समिति ने दबोचे चोर। लगातार हो रहे चोरियां के बाद पुलिस द्वारा गठित समिति की सक्रियता से मिली सफलता। चोरों के साथियों और ठिकाने का पता लगा रही पुलिस, थानाध्यक्ष

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में पुलिस द्वारा गठित सुरक्षा टीम ने बीती रात तीन युवकों को चोरी के प्रयास में धर दबोचा। तीनों युवक रात को घर का गेट खोलकर अंदर तक पहुंच गये थे। तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया गया।

थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप इंस्पेक्टर सुन्द्रम शर्मा के मुताबिक क्षेत्र में पिछले काफी दिनों से चोरी की घटनाएं घटित हो रही थी, जिसके चलते उन्होंने थाना क्षेत्र की कालौनियों की रखवाली के लिए यात्री सुरक्षा समिति गठित की है।

बीती रात ‌‌क्षेत्र की आन्नद बिहार कालौनी में तीन युवक एक घर का गेट खोलकर अन्दर चोरी की बारदात कै अंजाम देने ही वाले थे,कि सुरक्षा समिति की टीम ने उन्हें दबोच कर पुलिस को जानकारी दे दी। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेने के बाद पूछताछ शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में संदिग्ध लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई रही है। आरोपी कहा के रहने वाले, वर्तमान में कहा यह रहे थे,उनके साथियों का भी पता लगाया जा रहा है

error: Content is protected !!