Latest:
उधमसिंह नगर

एक्शन में डीएम,एनएच को नो वेडिंग जोन बनाने के निर्देश। रुद्रपुर में एनएच 74 पर भूरारानी मोड से राधास्वामी सत्संग घर, नैनीताल हाईवे पर रम्पुरा बार्डर से डीडी तक हटेगा अतिक्रमण।

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर। जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने आज कलेक्टेªट सभागार में अतिक्रमण को हटाये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक बैठक ली। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भूरारानी मोड़ से राधा स्वामी तक काशीपुर-किच्छा नेशनल हाईवे मार्ग एवं आर्क होटल से डीडी चौक तक रामपुर-नैनीताल नेशनल हाईवे मार्ग पर अतिक्रमण को शीघ्र हटाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि एनएच के आस-पास किसी भी प्रकार का फड़-खोखे आदि अतिक्रमण नही होने चाहिये। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को एनएच को नो वेडिंग जोन बनाने के निर्देश दिये। उन्होने काह कि सरकारी सम्पत्ति पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाशत नही किया जायेगा। उन्होने कहा कि एनएच के आस-पास किसी भी प्रकार की होर्डिंग-बैनर आदि नही होने चाहिए। उन्होने कहा कि एनएच के अन्तर्गत किसी भी प्रकार का धार्मिक निर्माण कार्य न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाये।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, एएसपी मनोज कत्याल, उपजिलाधिकारी प्रत्युष सिंह, सीओ आशीष भारद्वाज, तहसीलदार नीतू डागर, एसएनए राजू नबियाल आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!