सल्तनत ओमान देश का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा रुद्रपुर। किफायती भवन प्रोजेक्ट को लेकर औघोगिक संगठन के साथ की बैठक। किफायती दर पर उघोगौं में काम करने वालों का उपलब्ध करायेगा भवन
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर– जिलाधिकारी युगल किशोर पंत की अध्यक्षता में कलक्टेªट सभागार में सल्तनत ओमान देश के प्रतिनिधिमण्डल व औद्योगिक संगठन के पदाधिकारियों के साथ औद्योगिक क्षेत्र में किफायती दरों पर आवासीय भवन निर्माण प्रोजेक्ट के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के तहत औद्योगिक क्षेत्र में आवासीय भवन निर्माण हो जाने से विभिन्न औद्योगिक संस्थानों में कार्य करने वाले कार्मिकों को किफायती दरों पर आवासीय सुविधा उपलब्ध होगी।
इस अवसर पर सल्तनत ओमान देश के प्रतिनिधि हुसैन अल्ललवाती, मुनीर अल्ललवाती, औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधि आशुतोष शर्मा, श्रीकर सिन्हा, आरएम सिडकुल मनीष बिष्ट, कमल कफल्टिया आदि उपस्थित थे।
————————————————-