उधमसिंह नगर

अमृत पाल को लेकर पंजाब के बाद उत्तराखंड में हाई अलर्ट। ऊधमसिंहनगर में पांच थानाक्षेत्रों में विशेष निगरानी। पुलिस फोर्स के साथ खुफिया तंत्र भी अलर्ट। पहले भी ऊधमसिंहनगर खालिस्तानी आतंकवादियों के लिए रहा महफूज

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। पंजाब में देश विरोधी शडयंत्र में शामिल अमृत पाल को लेकर चल रही कार्यवाही के बाद उत्तराखंड में भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया। उसके हिमाचल के रास्ते उत्तराखंड में पहुंचने कुछ खबरों के बीच पुलिस सतर्क हो गयी। ऊधमसिंहनगर में बाडर के साथ पांच थानाक्षेत्रों में विशेष निगरानी की जा रही।
गौरतलब है की पिछले कई दिनों पंजाब में पुलिस और केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियां देश विरोधी शडयंत्र में शामिल अमृत पाल की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी में जुटी है,उसके 100 से ज्यादा साथियों को गिरफ्तार किया जा चुका है,मगर अभी अमृतपाल की गिरफ्तारी नहीं हो पाती,इधर खबर आती है,की फरार अमृत पाल हिमाचल होते हुए उत्तराखंड जा पहुंचा है, उसके नेपाल भागने की सम्भावना भी जताई जा रही है।उसके ऊधमसिंहनगर यूं छिपें होने की सम्भावना भी जताई जा रही।इधर खबरों के बाद ऊधमसिंहनगर पुलिस पूरी तरह अलर्ट हो गयी। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मीडिया को जारी बयान में कहा की पुलिस पूरी तरह सतर्क है।जिले के बाडर और काशीपुर, गदरपुर,कुंडा, बाजपुर और नानकमत्ता थाना क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जा रही है। पुलिस के साथ ही पीएसी को भी लगाया गया है, गुरुद्वारे, मंदिरों में भी निगरानी की जा रही है। यदि अमृत पाल यहां छिपा होगा या आयेगा तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गौरतलब है की ऊधमसिंहनगर पहले भी खालिस्तानी आतंकवादियों के लिए काफी महफूज रहा है,1980के दशक में जब पंजाब में आंतकवाद पूरी चर्म था,उस समय ऊधमसिंहनगर में खालिस्तानी आतंकवादियों ने यह पर सर्च लेने के साथ ही जमकर गदर मचाया था,कई जगहों पर बम विस्फोट हुए थे,तो अपहरण, हत्याकांड को भी अंजाम दिया गया था, पंजाब मू आंतकवाद खत्म होने के यह पर शांति हुई, लेकिन खालिस्तानियों के सम्पर्क यहां पर लगातार बने रहे हैं। पिछले वर्ष ही गदरपुर क्षेत्र का एक युवक दिल्ली में गिरफ्तार हुआ था, जिसके सम्बन्ध आईएसआई और खालिस्तानियों से मिले थे, दिल्ली पुलिस दो मां पहले भी बाजपुर से उसके एक साथी को उठाया था। यानी की साफ है की पंजाब में यदि खलिस्तान के लिए गदर हुआ तो उधमसिंहनगर में इसकी आंच जरुर आयेंगे।

error: Content is protected !!