Latest:
उधमसिंह नगर

अटरिया मेला पूरे सबाब पर,उमड़ने लगा आस्था का जन सैलाव।मां के दर्शन करने वालों का लगा तांता,दुकानदारों की भी लौटी मुस्कान

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर। प्राचीन अटरिया मेला में अब भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है। जिससे मेरा क्षेत्र गुलजार होने लगा है,तो दुकानदारों के चेहरों पर भी मुस्कान नजर आ रही है।

तराई का प्रसिद्ध अटरिया मंदिर में ब्राजमान मां अटरिया माता में लाखों लोगों की आस्था बनी हुई है।हर बर्ष की भांति इस वर्ष भी 29 मार्च को मंदिर में मां का डोला पहुंचने के बाद मेला शुरू हो गया है। मंदिर में पूजा अर्चना करने वालों की भारी भीड़ जुट रही है,तो मेरे में आकर्षण का केंद्र बने झूले लोग का मन मोह रहे हैं। शुरुआत में मौसम खराब होने के चलते भक्तों के न पहुंचने से दुकानदारों की मायूस नजर आ रहे थे, लेकिन पिछले दो दिनों से अस्था के इस मेले में भक्तों की भीड़ उमड़ने से दुकानदारों की मुस्कान लौटा आई है। माना जा रहा की आने वाले दिनों में मेला पूरे शबाब पर होगा। रुद्रपुर के साथ ही दूरदराज से भी लोग मां के दर्शन करने पहुच रहे हैं।

बताया जाता की 16 वी शदी में अटरिया मंदिर क्षेत्र में जंगल हुआ करता था राजा रुद्र प्रताप शिकार करने यहां आये थे,तब उनका रथ फंस गया था,काफी कोशिश कै बाद भी जब रथ का पहिया नहीं निकला तो राजा सेना के साथ वही रुक गये। रात को माता अटरिया देवी ने सपने में राजा को दर्शन दिए थे, जिसके राजा ने मंदिर का निर्माण कराया था, बताया तो यह भी जाता है,हर शेर माता के दर्शन करने आया करता था,तभी से क्षेत्र के लोगों की आस्था माता अटरिया को लेकर अटूट धनी हुई है।

error: Content is protected !!