Latest:
उधमसिंह नगर

डेंगू को लेकर प्रशासन अलर्ट, डीएम ने बैठक कर दिए निर्देश।

नरेन्द्र राठौर

  1. रुद्रपुर। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में डेंगू के रोकथाम को लेकर आवश्यक बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के सभी नगर आयुक्त, ईओ नगर पालिका को निर्देश दिए कि कही पर भी पानी व कूड़ा जमा न होने दे, निरन्तर सफाई करते रहे। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि फागिंग व कीटनाशक दवाइयों का भी छिड़काव करते रहे ताकि डेंगू मच्छर पनपने न पाए। उन्होंने डीपीआरओ को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी कूड़े को सफाई करते हुए कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि यदि सार्वजनिक स्थानों पर यदि कोई कूड़ा डालता है तो सम्बन्धित का चलन किया जाए। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मलिन बस्तियों को चिन्हित कर उन स्थानों पर विशेष ध्यान रखे। उन्होंने कहा कि डेंगू से बचाव हेतु लोगों को जागरूक भी किया जाए। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए की विद्यालयों में सभी बच्चों को फुल बाजू की शर्ट, जूता, मोजा पहनकर आने हेतु निर्देशित करना सुनिश्चित करे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, मुख्य नगर आयुक्त काशीपुर विवेक राय, एसीएमओ डा0 हरेंद्र मालिक, पीएमएस डा0 आरके शिन्हा, सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य, डीपीआरओ रमेश चन्द्र त्रिपाठी, डाo अजयवीर सिंह, डाo संतोष कुमार सहित सभी ईओ नगर पालिका/ नगर पंचायत व एमओआईसी वर्चुअल के माध्यम से जुड़े थे।
error: Content is protected !!