Latest:
उधमसिंह नगर

रुद्रपुर में करंट से हाईस्कूल के छात्र की मौत।बेटे की मौत से परिजनों में मचा कोहराम 

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। महानगर के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र एक हाई स्कूल के छात्र की करंट से दर्दनाक मौत हो गई। बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

https://www.facebook.com/share/v/1YDvEoHbcQ/

https://www.facebook.com/share/v/1H8YuyK5JT/

https://www.facebook.com/share/v/14Ecg7kq2zr/

https://www.facebook.com/share/v/19zCHskyiB/

ऊपर दिए लिंक में देखिए आज की बड़ी खबरें

जानकारी के मुताबिक ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के राजा कालौनी निवासी सत्यप्रकाश रस्तोगी का 16 वर्षीय पुत्र तेज रस्तोगी हाई स्कूल का छात्र था। परिजनों के मुताबिक शनिवार को उसकी मां घर में प्रेस कर रही थी,इसी दौरान कुछ काम होने पर उसने प्रेस अपने बेटे को दे दी। बताया जा रहा कि इसी दौरान उसे करंट लग गया।परिजन उसे अनन फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया

error: Content is protected !!