एडवोकेट उमेश जोशी बने पत्रकार प्रेस परिषद भारत के कानूनी सलाहकार
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका) हल्द्वानी: पत्रकार प्रेस परिषद [भारत] उत्तराखंड के वरिष्ठ अधिवक्ता उमेश जोशी को कानूनी सलाहकार नियुक्त किया गया है, यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति मे दी ! पत्रकार प्रेस परिषद [भारत] उत्तराखंड अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय सचिव अशोक गुलाटी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मताबिक हल्द्वानी के जाने-माने वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व उपाध्यक्ष हल्द्वानी बार एसोसिएशन उमेश जोशी को उत्तराखंड का कानूनी सलाहकार नियुक्त किया है, श्री जोशी विगत 28 वर्ष से वकालत कर रहे हैं रिवेन्यू के मामले में जाने-माने अधिवक्ता हैं। श्री गुलाटी ने कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ता उमेश जोशी के सलाहकार नियुक्त होने से परिषद और मजबूत होगा।
https://www.facebook.com/share/v/1AY3XA9KRo/