बेहड के बयान से दिवंगत किसान नेता यशवंत मिश्रा के परिजनों में रोष।बेटे विपिन ने खोला मोर्चा,बोले लोगों को बांटने की राजनीति कर रहे विधायक। video में सुने विधायक का पूरा बयान
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। दिवंगत किसान नेता यशवंत मिश्रा के नाम पर प्रतापपुर में बने स्मृति द्वारा पर विधायक तिलक राज के सवाल उठाए जाने से पूरे परिवार में रोष है। स्व: के पुत्र विपिन मिश्रा ने इसको लेकर बेहड के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान करते हुए उनपर क्षेत्र के लोगों को बांटने की राजनीति करने का आरोप लगाया है।
दिवंगत किसान नेता यशवंत मिश्रा के स्मृति द्वार पर सवाल खड़े करते विधायक तिलक राज बेहड
ऊधमसिंहनगर में किसानों की लंबी लड़ाई लड़ने वाले दिवंगत किसान नेता यशवंत मिश्रा किसी परिचय मौहताज नहीं है।20 जुलाई 1960 को लालपुर क्षेत्र के प्रतापपुर में जन्म लेने वाले स्व मिश्रा का 14 जून 2016 में निधन हो गया था। उन्होंने बाल्यकाल से समाज सेवा व किसानों के हित की लड़ाई लड़ी थी, 1985 में युवक मंगल दल में सक्रिय भूमिका निभाने के बाद श्री मिश्रा छात्र जीवन से राजनीती काफी सक्रियता रहे,
विभिन्न राजनितिक पार्टी पद पर रहे, भाजपा उनकी सक्रियता को देखते हुए किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष बनाया तो कृषि प्रोद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (ATMA) परियोजना के अध्यक्ष भी बनाए गए थे,इस कार्यकाल में अधिकारियो को किसान के बीच ले जाके नई तकनिकी, यंत्र के बारे में जानकारी दिलवाने का काम पूरे मेहनत और जज्बे के साथ किया था,मिश्रा जी बीज प्रमाणीकरण संस्था के सदस्य नियुक्त हुए थे। उनके निधन के बाद पूर्व में किच्छा विधायक रहे राजेश शुक्ला ने प्रतापपुर में उनके नाम से स्मृति द्वारा का निर्माण किया था,ताकि किसान और गरीबों की आवाज बुलंद करने वाले मिश्रा जी की हमेशा यादे हमेशा ताजा रहे।
इधर पिछले दिनों किच्छा में व्यापार मंडल चुनाव को लेकर हुए धरना प्रदर्शन में विधायक तिलक राज बेहड ने प्रतापपुर गांव में स्व: मिश्रा के नाम पर बने द्वारा को लेकर सवाल खड़े कर दिए। वायरल हो रही video में बेहड कह रहे की प्रतापपुर में सिर्फ एक आदमी के नाम पर द्वार बना दिया गया,यह कहा तक ठीक है।बेस्ड शुक्ला पर निशाना साधते हुए कहा रहे कि उन्होंने अपने चेले के लिए द्वार का निर्माण कर दिया।बेहड के इस बयान से किसानों के साथ स्व: मिश्रा का परिवार नाराज हैं।
उनके बड़े बेटे विपिन की मानें तो विधायक तिलक बेहड ने उनके पिता ही नहीं पूरे गांव व किसानों का अपमान किया है। बेहड लोगों को जोड़ने की जगह तोड़ने की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा किसान संघ के प्रस्ताव पर उनके पिता व किसान नेता यशवंत मिश्रा जी के नाम पर 2021 में पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने उनकी याद में स्मृति द्वार बनवाया था, जिसका किसान नेता के साथ ही पूरे गांव ने स्वागत किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक तिलक राज गांव में जहां पहले से एक द्वार बना है,वहां पर दूसरा द्वार बना रहे हैं, क्षेत्र में कई जगहों पर ऐसे लोगों के नाम पर उन्होंने द्वार बनवाए हैं,जिनका समाज में कोई योगदान नहीं है। उन्होंने कहा कि विधायक ने जिस प्रकार उनके दिवंगत पिता के द्वार को लेकर सवाल किया है,वह कहां तक ठीक है,इसका जबाब उन्हें क्षेत्र की जनता देगी।