Latest:
उधमसिंह नगर

बहुचर्चित सुमित हत्याकांड के के फरार आरोपी के घर कुर्की का नोटिस चस्पा प्रेम प्रसंग में पत्नी ने कराई थी हत्या, गढ्ढे से बरामद हुआ था शव

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। पुलिस ने सुमित हत्याकांड में फरार अभियुक्त के घर पर कुर्की नोटिस चस्पा किया है। इसके बावजूद गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस कुर्की कार्रवाई करेगी। पुलिस के मुताबिक पिछले वर्ष रम्पुरा निवासी सुमित की हत्या कर शव को गाड़ दिया था। पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी समेत कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि गोंविदा पुत्र सेवा सिंह निवासी नई बस्ती खानपुर बिलासपुर रामपुर फरार चल रहा है।

https://www.facebook.com/share/v/1F8qSxyhS2/

https://www.facebook.com/share/r/1DsNv65ACS/

https://www.facebook.com/share/v/18Vi8Xe3R2/

https://www.facebook.com/share/v/12DUmscjrbq/

ऊपर दिए लिंक में देखिए आज की बड़ी खबरें 

कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि नामजद गोविंदा पुलिस से बचने को घटना के बाद से फरार चल रहा है। उन्होंने बताया कि गोविंदा के खिलाफ कोर्ट से 83 की कार्रवाई का नोटिस लिया। कोतवाल ने बताया कि गुरुवार को पुलिस ने फरार गोविंदा के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया है। इसके बाद अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं होती तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। टीम में महिला कांस्टेबल ममता आर्या समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।

error: Content is protected !!