बलवंत राय अरोरा(बल्लू) की दो टूक,बोल रुद्रपुर में व्यापार मंडल आपसी फूट से हो चुका है कमजोर। इनकम टैक्स की रेड इसका उदाहरण
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। रुद्रपुर के मुख्य बाजार में फर्नीचर व्यव्साई की संस्थान पर इनकम टैक्स की छापेमारी से व्यापार मंडल पर भी सवाल उठने लगे हैं। पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष बलवंत राय अरोरा (बल्लू) ने इसको लेकर खुलकर बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि रुद्रपुर व्यापार मंडल पूरी तरह कमजोर हो गया,इसके लिए व्यापार मंडल में गुटबाजी जिम्मेदार है, उन्होंने की आज तक इस प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है, इससे पहले इनकम टैक्स,व अन्य विभाग रुद्रपुर में कार्यावाही करने से डरते थे,उनकी हिम्मत नहीं थी, लेकिन आज क्या हो रहा यह सबके समाने है। उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल अध्यक्ष के बुलाए गए बंद में महामंत्री और कोषाध्यक्ष दिखाई नहीं दिए,जो अपने आप में बड़ा सवाल है, उन्होंने कहा कि व्यापारियों को उत्पीड़न से बचाने के लिए सभी व्यापारियों को एकजुट होने की जरूरत है, नहीं तो सरकारी मशीनरी इसी प्रकार उत्पीड़न करती रहेगी।