Latest:
उधमसिंह नगर

विकास का बड़ा ऐलान,महापौर बने तो रुद्रपुर में बनेगा ई-रिक्शा स्टैंड  बोले भाजपा की सरकार,भाजपा का मेयर ही करेगा विकास

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। प्रदेश में चल रही निकाय चुनाव की सरगर्मियों के बीच रुद्रपुर में महापौर के प्रत्याशी विकास शर्मा ने बड़ा ऐलान किया है, उन्होंने महापौर बनने पर रुद्रपुर में ई-रिक्शा खड़े करने के लिए स्टैंड बनाने का आह्वान कांग्रेस है। भाजपा प्रत्याशी ने ऐलान किया है कि रुद्रपुर को चंडीगढ़ की तरह विकसित किया जायेगा,यह तभी हो पायेगा जब रुद्रपुर में भाजपा का मेयर बनेगा।

https://www.facebook.com/share/v/1BTEM6SxHm/

https://www.facebook.com/share/v/12CFco1ZTdX/

https://www.facebook.com/share/v/19wympZpgy/

https://www.facebook.com/share/v/15b2YDwW96/

ऊपर दिए लिंक में देखिए भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा के चुनाव प्रचार से जुड़ी बड़ी खबरें 

भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा ने रविवार को भदईपुरा में चुनावी सभा के दौरान बड़ा ऐलान किया। उनके इस ऐलान से पहले किसी का भी इस तरफ ध्यान नहीं गया है, उन्होंने कहा कि रुद्रपुर में तीन हजार से ज्यादा गरीब परिवार ई-रिक्शा चलाकर अपना परिवार चला रहे हैं, लेकिन ई-रिक्शा खड़े करने के लिए रुद्रपुर में कोई भी स्टैंड नहीं है, जिससे ई-रिक्शा चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, यदि वह मेयर बनते हैं तो रुद्रपुर में मुख्य चौराहों के पास ई-रिक्शा स्टैंड बनाएं जायेंगे। उन्होंने कहा कि पहले गरीब लोग रिक्शा चलाते थे, केंद्र में मोदी सरकार के आने के बाद हि ई-रिक्शा बनाकर गरीबों की परेशानी कम की गई, यदि वह मेयर बने तो रुद्रपुर के ई-रिक्शा चालकों की स्टैंड न होने की समस्याओं का भी समाधान होंगा। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है, रुद्रपुर में भी यदि भाजपा का मेयर बनेगा तभी इस समस्या का समाधान होगा।

उन्होंने कहा कि रुद्रपुर को चंडीगढ़ की तर्ज पर स्मार्ट सिटी बनाना उनका सपना है।शहर की सभी समस्याओं का समाधान होगा। केंद्र में मोदी और राज्य में धामी कि सरकार है। और रुद्रपुर में यदि भाजपा का मेयर बना तो जनता की सभी समस्याओं का समाधान होगा। उन्होंने कहा कि जनता झूठ का भ्रम फैलाने वाले के बहकावे नहीं आए। जो लोग झूठे वादे कर रहे यदि जनता उनके बहकावे में आई तो फिर विकास पूरी तरह ठप्प हो जायेगा।

error: Content is protected !!